Nojoto: Largest Storytelling Platform

READ IN CAPTION ©ALOK SHARMA Attitude  क्या है ? 

READ IN CAPTION

©ALOK SHARMA Attitude  क्या है ?  सर्वप्रथम इसे समझने की आवश्यकता है।  हमारे अंदर Attitude होना चाहिए या नही। शायद इसको पढ़ने के बाद समझ आ जाये। मनोवृत्ति क्या है ? में Attitude को सरलतम शब्दों में समझने का प्रयास करेंगे।  

Attitude का अर्थ है मनोवृत्ति, मनोदशा, रुख, रवैया, मनोभाव,स्वभाव,है।  अब किसी व्यक्ति के अंदर कौन सा मनोभाव है उसका किस प्रकार का रवैया है सामने वाले के प्रति या समाज के सभी लोगो के प्रति ये उस व्यक्ति पर निर्भर करता है । 
अगर व्यक्ति सजग है तो वह कैसे अपने आप को किसी के समक्ष प्रस्तुत करता है यह वह स्वयं तय कर सकता है । 
हमारा रवैया (बरताव)  किसी के प्रति अच्छा है या बुरा है यह सामने वाला अपने स्तर पर आंकलन कर लेता है। और अपने नज़रिए से हमारी मनोवृति को सही या ग़लत किसी रूप में स्वीकार कर लेता है। जिसकी वजह से हम समाज मे सभी लोगो से या तो घुलमिल जाते हैं या दूर हो जातें है।
  Negative Attitude | नकारात्मक रवैया
नकारत्मक दृष्टि से अकड़, घमंड,अहम,अभिमान,आदि इस प्रकार की मनोवृत्ति या स्वभाव से सदैव एक इंसान को समाज मे अच्छा दर्जा नही मिल पाता और इस प्रकार की मनोदशा वाले व्यक्तियों को सभी लोग न पसंद कर देते हैं उसके नकारात्मक मनोवृति ( Negative Attitude) की वजह से। 
Positive Attitude | सकारात्मक रवैया
READ IN CAPTION

©ALOK SHARMA Attitude  क्या है ?  सर्वप्रथम इसे समझने की आवश्यकता है।  हमारे अंदर Attitude होना चाहिए या नही। शायद इसको पढ़ने के बाद समझ आ जाये। मनोवृत्ति क्या है ? में Attitude को सरलतम शब्दों में समझने का प्रयास करेंगे।  

Attitude का अर्थ है मनोवृत्ति, मनोदशा, रुख, रवैया, मनोभाव,स्वभाव,है।  अब किसी व्यक्ति के अंदर कौन सा मनोभाव है उसका किस प्रकार का रवैया है सामने वाले के प्रति या समाज के सभी लोगो के प्रति ये उस व्यक्ति पर निर्भर करता है । 
अगर व्यक्ति सजग है तो वह कैसे अपने आप को किसी के समक्ष प्रस्तुत करता है यह वह स्वयं तय कर सकता है । 
हमारा रवैया (बरताव)  किसी के प्रति अच्छा है या बुरा है यह सामने वाला अपने स्तर पर आंकलन कर लेता है। और अपने नज़रिए से हमारी मनोवृति को सही या ग़लत किसी रूप में स्वीकार कर लेता है। जिसकी वजह से हम समाज मे सभी लोगो से या तो घुलमिल जाते हैं या दूर हो जातें है।
  Negative Attitude | नकारात्मक रवैया
नकारत्मक दृष्टि से अकड़, घमंड,अहम,अभिमान,आदि इस प्रकार की मनोवृत्ति या स्वभाव से सदैव एक इंसान को समाज मे अच्छा दर्जा नही मिल पाता और इस प्रकार की मनोदशा वाले व्यक्तियों को सभी लोग न पसंद कर देते हैं उसके नकारात्मक मनोवृति ( Negative Attitude) की वजह से। 
Positive Attitude | सकारात्मक रवैया
aloksharma5679

ALOK Sharma

New Creator