Nojoto: Largest Storytelling Platform

'कलम से' की अगले कड़ी के कलाकार हैं- रविंद्रनाथ टैग

 'कलम से' की अगले कड़ी के कलाकार हैं- रविंद्रनाथ टैगोर 
#HappyBirthday
रविंद्रनाथ टैगोर (7 मई 1861-7 अगस्त 1941)
रविंद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था। वह एक कवि, उपन्‍यासकार, नाटककार, चित्रकार थे। वे ऐसे मानवतावादी विचारक थे, जिन्‍होंने साहित्य, संगीत, कला और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया। रवींद्रनाथ टैगोर भारत ही नहीं एशिया के प्रथम व्‍यक्ति थे, जिन्‍हें नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। उन्हें 1913 में उनकी कृति गीतांजली के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। टैगोर जी दुनिया के संभवत: एकमात्र ऐसे कवि हैं, जिनकी रचनाओं को दो देशों ने अपना राष्ट्रगान बनाया. भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' और बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'अमर सोनल बांग्ला' के रचियता भी टैगोर जी ही हैं। 
#HappyBirthday #KalamSe
 'कलम से' की अगले कड़ी के कलाकार हैं- रविंद्रनाथ टैगोर 
#HappyBirthday
रविंद्रनाथ टैगोर (7 मई 1861-7 अगस्त 1941)
रविंद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था। वह एक कवि, उपन्‍यासकार, नाटककार, चित्रकार थे। वे ऐसे मानवतावादी विचारक थे, जिन्‍होंने साहित्य, संगीत, कला और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया। रवींद्रनाथ टैगोर भारत ही नहीं एशिया के प्रथम व्‍यक्ति थे, जिन्‍हें नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। उन्हें 1913 में उनकी कृति गीतांजली के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। टैगोर जी दुनिया के संभवत: एकमात्र ऐसे कवि हैं, जिनकी रचनाओं को दो देशों ने अपना राष्ट्रगान बनाया. भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' और बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'अमर सोनल बांग्ला' के रचियता भी टैगोर जी ही हैं। 
#HappyBirthday #KalamSe