Nojoto: Largest Storytelling Platform

आडंबर (दोहे) आडंबर का युग यही, करे वही अब काम। अप

आडंबर (दोहे)

आडंबर का युग यही, करे वही अब काम।
अपनी मैं के लोभ में, जपते झूठा नाम।।

आडंबर में लिप्त हों, दिखे नहीं सम्मान।
पैसा-पैसा वो करे, करता भी हैरान।।

आडंबर के जोश में, करते जो अपमान।
कहते हैं सज्जन सभी, कैसे हो सम्मान।।

आडंबर को थाम के, नित्य चले इंसान।
होते हैं उनसे तभी, रुष्ठ सभी भगवान।।

आडंबर को भूल कर, करते जो सत्कार।
पाता है संतोष वह, मिलती खुशी अपार।।
...........................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #आडंबर #nojotohindi 

#Sandip rohilla Puja Udeshi gungun gusain Ankit verma 'utkarsh' shiva Puja Udeshi