*📚*“सुविचार"*🖋️ 📘*“29/10/2021”*📝 ✨*“शुक्रवार”*🌟 कभी आपने “देखा” एवं “सुना” कि कोई भी “पक्षी” अपनी “संतान” को “उड़ाना” सीखाते अर्थात उसे “घोसले” से “धक्का मारकर” “उड़ान” भरने के लिए “प्रेरित” करते है, और वो नन्हा “पक्षी” पंख फड़फड़ा कर उड़ना प्रारंभ कर देता है, देखिए यदि आप “माता-पिता” है तो अपनी “संतान से प्रेम” अवश्य किजिए, किंतु उन्हें अपनी “मुठ्ठी” में “बांधकर” कभी मत रखिएगा, यदि आप चाहते है कि आपकी “संतान” “जीवन” में आगे बड़े, तो उसे अपनी “मुठ्ठी से स्वतंत्र” कर दिजिए, इस “संसार” में “संघर्ष” करने दिजिए, उस “संतान” को ज्ञात होगा कि “जन्म” से जो “पंख” उसे मिले है, उसका “उपयोग” कैसे करना है वो “पक्षी” “आकाश” में “सफलता” की “उड़ान” भरेगा, ठीक उसी तरह आपकी “संतान” भी “संघर्ष के दरिये” को पार करके “सफलता” को अवश्य प्राप्त करेगी, *“अतुल शर्मा”🖋️📝* ©Atul Sharma *📚 *“सुविचार"*🖋️ 📘 *“29/10/2021”*📝 ✨ *“शुक्रवार”*🌟 #“पक्षी” #“उड़ाना”