•| एक अनोखी लव स्टोरी |• //ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन// (कहानी पढ़े अनुशीर्षक में) "न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन। जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन" यह मात्र किसी गीत अथवा ग़ज़ल के बोल नहीं अपितु हम में से कई लोगों के जीवन का मूल मंत्र है। इन्हीं कुछ पंक्तियों को मद्देनजर रखते हुए मैं एक प्रेम कहानी लिखने की कोशिश कर रही हूं। पहली प्रेम कहानी लिख रही हूं तो अच्छी लगे तो बता देना पर बुरी या बेकार लगे तो ज़रूर बता देना। --------------------------------------- लीना और नयन एक साथ खुश थे।उन्होंने दो साल पहले ही शादी कर ली थी। लीना एक 27 वर्षीय लेखिका थी उनके पति नयन एक बड़ी कंपनी में मैनेजर थे। यूं तो दोनों का जीवन अच्छा चल रहा था किन्तु, लीना को अपने लेखन कार्य में नयन से वो सपोर्ट नहीं मिलता था जो हर पत्नी अपने पति से अपेक्षा करती है। नयन के लिए लिखना मात्र टाइम पास करने का ज़रिया है। वह कभी ये बोलता नहीं था पर लीना ये अच्छे से जानती थी। लीना अपना पांचवां उपन्यास लिख रही थी और एक प्रसिद्ध वेबसाइट पर अपनी कहानी को अलग अलग भागों में अपलोड करती थी। लोगों ने उसके सभी भागों को काफी पसंद किया था और इसके लिए उसे फेसबुक पर संदेश भी मिल रहे थे। दूसरी ओर राहुल जो उसी शहर का रहने वाला था, वह भी लीना का फैन था। वह उसकी हर कहानी और उपन्यास पढ़ता था। उसकी कहानियों को पढ़कर उसे उसकी पुस्तकों और विशेष रूप से उससे प्यार हो गया था।