Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा शहर पवित्र नगरी एवं धार्मिक पर्यटन स्थल हरिद्

मेरा शहर पवित्र नगरी एवं धार्मिक पर्यटन स्थल हरिद्वार है जिसका वर्णन पौराणिक काल से कथाओं में भी आता है दोनों तरफ शिवालिक पर्वत श्रेणी के  बीच  में बसा हुआ मां गंगा के तट पर स्थित हरिद्वार बहुत ही मनोहारी एवं शांत वातावरण से परिपूर्ण है हर साल के यहां करोड़ों श्रद्धालु पवित्र हर की पौड़ी में स्थित ब्रह्मकुंड मैं डुबकी लगाकर अपने पाप धोते हैं प्रतिवर्ष लगने वाला प्रसिद्ध कांवड़ मेले की यात्रा भी यहीं से शुरुआत होती है 12 वर्ष के अंतराल के बाद लगने वाला विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेले का भी यहां आयोजन होता है भगवान शिव शंकर के ससुर राजा दक्ष प्रजापति की भी कनखल जो कि हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत आता है राजधानी थी इसी वजह से जो कि मेरा शहर है मुझे गौरव महसूस होता है कि मेरा जन्म कहां हुआ है जिस जगह पर भगवान की असीम अनुकंपा थी हरिद्वार का नाम हरिद्वार इसलिए पड़ा है क्योंकि यह हरि की नगरी है चलो तरफ वन संपदा एवं हरियाली से गिरा हुआ हरिद्वार अत्यंत मनोहरी लगता है यात्रियों की चहल-पहल जोत तीर्थाटन करने आते हैं उस से भरा पूरा रहता है अनेकों मंदिर हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध है शिवालिक पर्वत श्रेणियों में स्थित माता मां मनसा देवी एवं मां चंडी देवी का मंदिर दूर से देखने वाले यात्रियों को अवनी और आकर्षित करता है मुझे बहुत अच्छा लगता है और आनंदित लगता है अपना शहर और और मैं अपने आप को धन्य मानता हूं मेरा जन्म किस जगह हुआ है #MeraShehar
मेरा शहर पवित्र नगरी एवं धार्मिक पर्यटन स्थल हरिद्वार है जिसका वर्णन पौराणिक काल से कथाओं में भी आता है दोनों तरफ शिवालिक पर्वत श्रेणी के  बीच  में बसा हुआ मां गंगा के तट पर स्थित हरिद्वार बहुत ही मनोहारी एवं शांत वातावरण से परिपूर्ण है हर साल के यहां करोड़ों श्रद्धालु पवित्र हर की पौड़ी में स्थित ब्रह्मकुंड मैं डुबकी लगाकर अपने पाप धोते हैं प्रतिवर्ष लगने वाला प्रसिद्ध कांवड़ मेले की यात्रा भी यहीं से शुरुआत होती है 12 वर्ष के अंतराल के बाद लगने वाला विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेले का भी यहां आयोजन होता है भगवान शिव शंकर के ससुर राजा दक्ष प्रजापति की भी कनखल जो कि हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत आता है राजधानी थी इसी वजह से जो कि मेरा शहर है मुझे गौरव महसूस होता है कि मेरा जन्म कहां हुआ है जिस जगह पर भगवान की असीम अनुकंपा थी हरिद्वार का नाम हरिद्वार इसलिए पड़ा है क्योंकि यह हरि की नगरी है चलो तरफ वन संपदा एवं हरियाली से गिरा हुआ हरिद्वार अत्यंत मनोहरी लगता है यात्रियों की चहल-पहल जोत तीर्थाटन करने आते हैं उस से भरा पूरा रहता है अनेकों मंदिर हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध है शिवालिक पर्वत श्रेणियों में स्थित माता मां मनसा देवी एवं मां चंडी देवी का मंदिर दूर से देखने वाले यात्रियों को अवनी और आकर्षित करता है मुझे बहुत अच्छा लगता है और आनंदित लगता है अपना शहर और और मैं अपने आप को धन्य मानता हूं मेरा जन्म किस जगह हुआ है #MeraShehar
sunnykoshal7472

Sunny Koshal

New Creator