Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादें... गाँव की... सतरंगी यादें... ले जाती हैं अ

यादें...
गाँव की... 
सतरंगी यादें...
ले जाती हैं अतीत में कहीं
गुदगुदाती हैं मन को भीतर कहीं
वो खेलना-कूदना;दौड़ना-भागना
बाग में झूले पर ज़ोर से पींग बढ़ाना
कच्ची कैरी तोड़ माली को पीछे भगाना
बैल पर सवार खुद को राजकुमार समझना
वो कंडों के घरौंदों में छिपन-छिपाई खेलना
बारिश के दिनों में गीली मिट्टी में लिपट-लिपटाना
माँ की डाँट से बचने को बाबा के पीछे छिप जाना
पूरे गाँव का एक बहुत बड़े घर-परिवार सा होना
थक हार कर रात को चाचा-ताऊ के घर सो जाना
खुले आकाश तले छत पर तारों को निहारना-गिनना
आता है सबकुछ याद अचानक जीवन की व्यस्तता में
सब सोच मन खुश हो लेता है कर सफर सतरंगी यादों में...!

मुनेश शर्मा मेरी✍️🌈🌈🌈








 सुप्रभात।
सतरंगी यादों से भर जाती हैं आँखें
कितने चेहरे मन के पर्दे पर लहराने लगते हैं।
#सतरंगीयादें #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
यादें...
गाँव की... 
सतरंगी यादें...
ले जाती हैं अतीत में कहीं
गुदगुदाती हैं मन को भीतर कहीं
वो खेलना-कूदना;दौड़ना-भागना
बाग में झूले पर ज़ोर से पींग बढ़ाना
कच्ची कैरी तोड़ माली को पीछे भगाना
बैल पर सवार खुद को राजकुमार समझना
वो कंडों के घरौंदों में छिपन-छिपाई खेलना
बारिश के दिनों में गीली मिट्टी में लिपट-लिपटाना
माँ की डाँट से बचने को बाबा के पीछे छिप जाना
पूरे गाँव का एक बहुत बड़े घर-परिवार सा होना
थक हार कर रात को चाचा-ताऊ के घर सो जाना
खुले आकाश तले छत पर तारों को निहारना-गिनना
आता है सबकुछ याद अचानक जीवन की व्यस्तता में
सब सोच मन खुश हो लेता है कर सफर सतरंगी यादों में...!

मुनेश शर्मा मेरी✍️🌈🌈🌈








 सुप्रभात।
सतरंगी यादों से भर जाती हैं आँखें
कितने चेहरे मन के पर्दे पर लहराने लगते हैं।
#सतरंगीयादें #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi