Nojoto: Largest Storytelling Platform

# बहराइच ।ग्राम चहलवा परगना धर्मा | Hindi वीडियो

बहराइच ।ग्राम चहलवा परगना धर्मापुर तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) जनपद बहराइच के लोगो की कृषि योग्य भूमि घाघरा नदी के दूसरी तरफ भी पड़ती है, जहाँ वे अपने कृषि कार्य हेतु प्रतिदिन आते जाते रहते है। आज दिनांक 19.07.2024 को प्रतिदिन की तरह अपने उक्त कृषि कार्य को सम्पादित करने हेतु लगभग 115 व्यति (महिला व पुरूष) घाघरा नदी के दूसरी तरफ गये हुये थे, उस समय नदी का जलस्तर कम था। शाम लगभग 06 बजे नेपाल राष्ट्र से अत्यधिक मात्रा में छोड़े गये पानी के कारण अचानक से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिस कारण ग्राम चहलवा के कृषि कार्य हेतु गये उक्त सभी (लगभग 115 व्यक्ति) नदी के दूसरी तरफ ही फंस गये। 
शुरूआत में ही जलस्तर बढ़ता हुआ देखकर लगभग 63 महिला व पुरुष अपनी नांव से गांव में वापस आ गये। सूचना प्राप्त होते ही तहसील प्रशासन द्वारा एस०एस०बी०, पी०ए०सी० व एन०डी०आर०एफ० को सूचित किया गया, जिसके क्रम में मौके पर पहुंची एस०एस०बी०, पी०ए०सी० व एन०डी०आर०एफ० की टीमों के सहयोग से घाघरा नदी के दूसरी तरफ फसे शेष लगभग 42 व्यक्तियांे (महिला व पुरूष) को सुरक्षित स्थानो पर लाया गया। 
उल्लेखनीय है कि घटना की जानकारी होने पर देर रात्रि में ही ज़िलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन का नेतृत्व करते हुए नदी उस पार फसे लोगों को सुरक्षित इस पार पहुंचवाया तथा 02 बसों के माध्यम से उन्हें चहलवा गांव भेजा गया। चहलवा गांव पहुंचे लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम भी बुलाई गई। वर्तमान में अपर जिलाधिकारी, तहसील व पुलिस प्रशासन, सिंचाई सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौके पर कैम्प किये हुए हैं।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon6

बहराइच ।ग्राम चहलवा परगना धर्मापुर तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) जनपद बहराइच के लोगो की कृषि योग्य भूमि घाघरा नदी के दूसरी तरफ भी पड़ती है, जहाँ वे अपने कृषि कार्य हेतु प्रतिदिन आते जाते रहते है। आज दिनांक 19.07.2024 को प्रतिदिन की तरह अपने उक्त कृषि कार्य को सम्पादित करने हेतु लगभग 115 व्यति (महिला व पुरूष) घाघरा नदी के दूसरी तरफ गये हुये थे, उस समय नदी का जलस्तर कम था। शाम लगभग 06 बजे नेपाल राष्ट्र से अत्यधिक मात्रा में छोड़े गये पानी के कारण अचानक से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिस कारण ग्राम चहलवा के कृषि कार्य हेतु गये उक्त सभी (लगभग 115 व्यक्ति) नदी के दूसरी तरफ ही फंस गये। शुरूआत में ही जलस्तर बढ़ता हुआ देखकर लगभग 63 महिला व पुरुष अपनी नांव से गांव में वापस आ गये। सूचना प्राप्त होते ही तहसील प्रशासन द्वारा एस०एस०बी०, पी०ए०सी० व एन०डी०आर०एफ० को सूचित किया गया, जिसके क्रम में मौके पर पहुंची एस०एस०बी०, पी०ए०सी० व एन०डी०आर०एफ० की टीमों के सहयोग से घाघरा नदी के दूसरी तरफ फसे शेष लगभग 42 व्यक्तियांे (महिला व पुरूष) को सुरक्षित स्थानो पर लाया गया। उल्लेखनीय है कि घटना की जानकारी होने पर देर रात्रि में ही ज़िलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन का नेतृत्व करते हुए नदी उस पार फसे लोगों को सुरक्षित इस पार पहुंचवाया तथा 02 बसों के माध्यम से उन्हें चहलवा गांव भेजा गया। चहलवा गांव पहुंचे लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम भी बुलाई गई। वर्तमान में अपर जिलाधिकारी, तहसील व पुलिस प्रशासन, सिंचाई सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौके पर कैम्प किये हुए हैं। #वीडियो

198 Views