#तमीजदार.. किसी का तमीजदार होना भी बहुत बड़ी बात होती है, क्योंकि तमीजदार भी वही होता है जिसकी खुद की परिवार की इज्जत होती हैं, उसका मान सम्मान होता है, वरना लोग दिखावे के तो बहुत तमीजदार होते है, पर जहां से उनका मतलब निकल जाए तमीज इज्जत सब भूल जाते है,,..।। तमीजदार बहुत तरह से होते है, इसमें आपकी कहीं बातें, बोली, व्यवहार, किसी को किया आपका वादा, सामने वाले को दी इज्जत सब शामिल होता है,..।। जिन्हे जीते जी हो या मरने के बाद भी अपने बड़ों के सिखाए सीख और इज्जत की चिन्ता होती है, वो कभी किसी का बुरा नहीं करते, और अपनी और उनकी इज्जत के खातिर अपनी कही किसी भी बात से ना तो पीछे हटते हैं, और न ही कोई ऐसा कार्य करते हैं की कोई उनके बड़ों के लिए या खुद उनके लिए भी बोल पाए,उंगली उठा पाए,।। पर तमीज इज्जत अगर किसी को मिली भी हो वो उसे संभाल के रख पाए, ये भी एक बहुत बड़ी बात है।। तमीजदार होने के नुकसान भी बहुत होते हैं, कि हजारों बातें आप किसी से कह नहीं पाते, कहना चाहते हैं पर खुद को रोक रहते हैं, कोई आपको कितना भी दुख दे, नुकसान करे आपका, पर आप उसे सब कुछ ना कह पाते जिसके वो लायक है फिर भी ये तमीज और घर वालों की सिखाई इज्जत रोक लेती है,।। और कुछ कह न पाना उनके साथ ज्यादा होता है जो दिमाग से नहीं दिल से सोचते है, कभी किसी अपने का तो दूर किसी अंजान इंसान का भी गलत करने से डरते है।। पर आज की दुनिया में जो दिल से सोचे, और तमीजदार हो, उसे ही सबसे बड़ा बेवकूफ समझा जाता है..।। #सादर_प्रणाम 🙏 #मन_में_एकाएक #शिव ©Shivendra Gupta #Darknight