*📝“सुविचार"*📚 ✍🏻 *“29/8/2021”*🖋️ 📘 *“ रविवार”*✨ इस “संसार” के सबसे “महत्वपूर्ण तत्व” कौनसे है ? पहला है “समय” जन्म से लेकर मृत्यु तक का ये पहलू यही तो “जीवन” है दूसरा है जीवन जिसमें हम “समय का उपयोग” करते है, “श्रेष्ठ से श्रेष्ठ कार्य” करने का प्रयास करते है, वर्षो से चलती आ रही ये “परम्परा”,ये “संस्कृति” इसे आप आगे ले जाने का “प्रयास” करते है, इस संसार में एक “योगदान” देने का प्रयास करते है, तीसरा तत्व है “धन” ... ये “धन” जो हर एक व्यक्ति अर्जित करने का प्रयास करता है अब इन तीनों तत्वों में “समानता” है, चाहे “धन” हो,“समय” हो या हो “जीवन”, और वो समानता ये है कि आप यदि इसकी “गणना” करने लगोगे तो ये “कम” होने लगता है, यदि आप इसका “उपयोग” करोगे तो ये बढ़ने लगता है, इसे “संगृहीत” करके रखने का प्रयास करोगे तो ये हाथ से निकल जाता है, किंतु आप इसे “संभालना” सीख जाओगे, यदि ऐसा कार्य करोगे जिसमें संसार के साथ साथ आने वाली “पीढ़ी” का भी “लाभ” हो, यदि कुछ सीखना है तो “संभालना” सीखिए, “गणना” करना या “संग्रहित” करना ही क्यों? _*अतुल शर्मा🖋️📝*_ ©Atul Sharma *📝“सुविचार"*📚 ✍🏻 *“29/8/2021”*🖋️ 📘 *“ रविवार”*✨ #“संसार” #“महत्वपूर्ण तत्व”