बच्चों को हिन्दी भाषा में हमेशा एक शंका होती है की और कि का उपयोग कब किया जाता है। की : इसका उपयोग वाक्यों में सम्बंध बताने के लिए किया जाता है। English में जैसे हम prepositions का उपयोग करते हैं eg: राधा ने माँ से मोहन की गलती बताई कि : इसका उपयोग दो वाक्यों को जोड़ने के लिये किया जाता है। English में जैसे हम conjunction का उपयोग किया करते हैं eg: मैं जानती थी कि तुम झूठ बोल रहे हो अगर आप हिन्दी भाषा से जुडी और कोई जानकारी चाहते हैं तो मुझे comment कर ज़रूर बतायें धन्यवाद Hindi bhasha vyakaran #nojoto#hindivyakaran#learntricks