Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नगर में एक चित्रकार था वह रोज चित्र बनाता और चौ

एक नगर में एक चित्रकार था वह रोज चित्र बनाता और चौराहे पर रख देता और चित्र के नीचे लिख देता चित्र कारिता में कोई कमी लगे तो मुझे रोज बताएं चौराहे से लोग निकलते और उसके नीचे कमी निकाल कर लिख जाते ऐसे करते-करते उसको बहुत दिन हो गए उदास रहने लग गया एक बार एक बहुत महान व्यक्ति उधर से निकला उसने चित्रकार से पूछा उदास क्यों भाई चित्रकार बोला मैं रोज अच्छा-अच्छा चित्र बनाता हूं फिर भी लोग मेरी कमी निकाल कर चले जाते हैं वह सजन बोला आप ऐसा करो आज एक नया चित्र बनाओ और उसके नीचे लिखो मेरे चित्र के अंदर कमी निकालो और उसको ठीक करने का उपाय बताओ दूसरे दिन चित्रकार ने देखा एक भी कमी निकालने वाला नहीं है कोई तो इसका मतलब यह हुआ कमी सब निकाल सकते हैं लेकिन समाधान कोई नहीं बताता

©shree Dev
  #positive_thinking