#महेंद्र_सिंह_धोनी 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕❤ पहली बार नाम सुना जब तो सब हंसी उड़ा रहे थे,,,अरे ये कौन है कहाँ कहाँ से प्लयेर ले आए हैं अभी आउट हो जाएगा देख लेना,,,2004 भारत बनाम बांग्लादेश धोनी पहली बाल पे रन आउट हो भी जाता है,,,, ये पहली बार था जब धोनी ने अपने आलोचकों को पहली और आखिरी बार बोलने का मौका दिया।।उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक ,,, श्रीलंका की लंका लगाई 183 मार के ,,, और उस मैच में bat को बन्दूक बना के गोली चलाने वाला सेलिब्रेशन जब देखा तो हां उस दिन से उसका fan हो गया,,, फिर क्या 2007 t20 वर्ल्ड कप,,,कामनवेल्थ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में जाके नई टीम के साथ उसको लगातार 2 फाइनल में हराना,,,दादा के आखिरी टेस्ट में अंतिम पलो में उनको कप्तानी सौंपना जैसी न जाने कितनी मिसालें पेश की,,,125 करोड़ लोगों की उम्मीदों का बोझ तीनो फॉरमेट में कप्तानी कर के ढोता रहा जिसकी छांव में पल रहे विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी आज विश्व मे अपना लोहा मनवा रहे है,,,कप्तानी के बोझ ने समय से पहले बूढा भी कर दिया लोगों ने इसका भी मज़ाक बनाया,,जिस devillers की तारीफ करते और धोनी को कोसते हुए तुम लोग थकते नही न ,,,उसी ने अभी हाल में धोनी के रिटायरमेंट के बारे मे पूछे जाने पर कहा मैं धोनी को तब भी अपनी टीम का कप्तान बनाउँगा जब वो 80 वर्ष के होंगे,,,भूलिए मत जनाब ,,, भारत ने कितने विकेटकीपर बैट्समैन की तलाश की ,,,राहुल द्रविड़ ,,,उथप्पा,,कार्तिक,,,नमन ओझा,,साहा,,, सबको try किया पर 14 सालो से विकेट के पीछे हिमालय की तरह जो डटा रहा उसका नाम है महेंद्र सिंह धोनी।।आज जब वो अपने करियर के सबसे खराब दौर से पहली बार गुज़र रहा है तो तुम सोचते हो कि मैं उसका साथ छोड़ दूं,,मेरे लिए क्रिकेट मतलब धोनी है,,वो लड़ना जानता है और आएगा,,वो सिर्फ क्रिकेटर नही ,,दुनिया है क्रिकेट प्रेमियों की...❤️❤️ मेरे विचार मेरे प्रिये खिलाड़ि के लिए -yash jha #HappyBirthdayDhoni #nojotohindi #nojotokirdar #nojotonews #NojotoFilms #nojotooriginal My_Words✍✍ Suman Zaniyan कवि आजाद मंडौरी