Nojoto: Largest Storytelling Platform

Mark / निशान नारी उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ दो प

Mark / निशान

नारी उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ दो पंक्तियां

ऐ ज़ालिम सोच के इंसान कभी सोचा है तूने नारी को प्रताड़ित करने से पहले,
जो ज़ख्म तू उसे देता है वो उसके  ज़हन में गहरे निशान बना देते है, ऊपरी ज़ख्म तो भर जाते है मगर उसकी रूह पर अपने निशान छोड़ जाते है,
याद करती है जब वो उन्हें कांप जाती है रूह उसकी जान निकल जाती है तेरे दिए ज़ख्मो में न जाने कितनी जाने चली जाती है।।
करता है तू हैवानियत की हदे पार तुझे जरा भी लाज नही आती है, घर में तेरे भी औरत जात है दूध जिसने तुझे पिलाया है, आज उस का कर्ज उतरने की जगह मरता तू उसको लात है, देता है तू ज़ख्मो के ऐसे निशान उसके ज़हन पर जो बनाते अपनी छाप है,उसके ज़हन पर जो बनाते अपनी छाप है।।



  #mark #निशान

Hlo frnds, अगर मेरी बातों से किसी की भावना को कोई ठेस पहुंची हो तो माफ़ी चाहता हूं, कुछ कम ज्यादा कह गया तो अंजान समझ कर माफ़ करना।।

#ज़िन्दगी #ज़हन #हैवानियत #प्रताड़ित 
#हिंदी #zindgi #life #girl #ladies #नारी #औरत #women #relation 

#Yqbaba #yqdidi #yqpaaji #yq #yourquotes #writer #writing
Mark / निशान

नारी उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ दो पंक्तियां

ऐ ज़ालिम सोच के इंसान कभी सोचा है तूने नारी को प्रताड़ित करने से पहले,
जो ज़ख्म तू उसे देता है वो उसके  ज़हन में गहरे निशान बना देते है, ऊपरी ज़ख्म तो भर जाते है मगर उसकी रूह पर अपने निशान छोड़ जाते है,
याद करती है जब वो उन्हें कांप जाती है रूह उसकी जान निकल जाती है तेरे दिए ज़ख्मो में न जाने कितनी जाने चली जाती है।।
करता है तू हैवानियत की हदे पार तुझे जरा भी लाज नही आती है, घर में तेरे भी औरत जात है दूध जिसने तुझे पिलाया है, आज उस का कर्ज उतरने की जगह मरता तू उसको लात है, देता है तू ज़ख्मो के ऐसे निशान उसके ज़हन पर जो बनाते अपनी छाप है,उसके ज़हन पर जो बनाते अपनी छाप है।।



  #mark #निशान

Hlo frnds, अगर मेरी बातों से किसी की भावना को कोई ठेस पहुंची हो तो माफ़ी चाहता हूं, कुछ कम ज्यादा कह गया तो अंजान समझ कर माफ़ करना।।

#ज़िन्दगी #ज़हन #हैवानियत #प्रताड़ित 
#हिंदी #zindgi #life #girl #ladies #नारी #औरत #women #relation 

#Yqbaba #yqdidi #yqpaaji #yq #yourquotes #writer #writing