Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी खुशी , कभी ग़म भी होना चाहिए आंखें कभी-कभी नम

कभी खुशी , कभी ग़म भी होना चाहिए
आंखें कभी-कभी  नम भी होना चाहिए

जो बेबस,लाचार,मज़्लूमों पर ज़ुल्म करते हैं
उन सितम़गरों पर__सितम़ भी होना चाहिए

हाल-ओ-एहवाल के हक़ाईक़ जो बयां करे
ज़माने भर में ऐसी क़लम भी होना चाहिए

हर एक पर रहम करे ये काफ़ी नहीं तब़ीबो के लिए
जान बचाने की खातिर थोड़ा बेरहम भी होना चाहिए

तन्हा जिदंगी गुज़ारना बहुत ही मुश्क़िल है "अख़्तर"
जिदंगी गुज़ारने के लिए एक सनम भी होना चाहिए ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "तबीब" "tabiib" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चिकित्सक, उपचारक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है physician, doctor. अब तक आप अपनी रचनाओं में चिकित्सक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तबीब का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

इस रेंगती हयात का कब तक उठाएँ बार
बीमार अब उलझने लगे हैं तबीब से
कभी खुशी , कभी ग़म भी होना चाहिए
आंखें कभी-कभी  नम भी होना चाहिए

जो बेबस,लाचार,मज़्लूमों पर ज़ुल्म करते हैं
उन सितम़गरों पर__सितम़ भी होना चाहिए

हाल-ओ-एहवाल के हक़ाईक़ जो बयां करे
ज़माने भर में ऐसी क़लम भी होना चाहिए

हर एक पर रहम करे ये काफ़ी नहीं तब़ीबो के लिए
जान बचाने की खातिर थोड़ा बेरहम भी होना चाहिए

तन्हा जिदंगी गुज़ारना बहुत ही मुश्क़िल है "अख़्तर"
जिदंगी गुज़ारने के लिए एक सनम भी होना चाहिए ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "तबीब" "tabiib" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चिकित्सक, उपचारक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है physician, doctor. अब तक आप अपनी रचनाओं में चिकित्सक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तबीब का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

इस रेंगती हयात का कब तक उठाएँ बार
बीमार अब उलझने लगे हैं तबीब से