इंसान का ज़ोहद का रास्ता कितना कठिन है पहले समझो ज़िन्दगी का अस्तित्व क्या है तब ज़ोहद करना हो जायेगा आसान जब समझ जाओगे क्या है इंसान की अपनी पहचान ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़ोहद" "zohd" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सांसारिक सुखों का त्याग, संयम, परहेज़गारी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है renunciation of worldly pleasures, control. अब तक आप अपनी रचनाओं में संयम शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़ोहद का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ज़ोहद किस किस ने लुटाए हैं तुम्हें क्या मालूम आज वो क्या नज़र आए हैं तुम्हें क्या मालूम