इतिहास की बहुत बड़ी चालबाजी लोग कहते हैं कि काम कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता लेकिन मैं सुनते आया हूं और पढ़ते भी आया हूं कि काम के आधार पर ही जातियां बनी है। फिर छोटी जाति और बड़ी जाति, निम्न जाति व उच्च जाति कैसे बन गई? काम के आधार पर। किसने ये तय किया ये काम छोटा है नीच है और जो इस काम को करता है, उसकी जाति नीच है और यह काम बड़ा है, उच्च है और ये उच्च जाति का हो गया। ©Vijay Vidrohi #story of caste system