Nojoto: Largest Storytelling Platform

खोने लगे थे कही हम तन्हाई ने खुद से मिलाया अँधेरे

खोने लगे थे कही हम
तन्हाई ने खुद से मिलाया 
अँधेरे ने दिया बनकर
हमें फिर जलना सिखाया
सहारे की लाठी टूटी
वक्त  ने फिर उड़ना सिखाया
नाजुक थे हम काँच से 
संघर्ष ने हिरा बनाया
जीवन के है रीत यही
कुछ खोकर है कुछ पाना
दर्द मिला जो जीवन में
खुशियों को है पहचाना
आँसू मिले निगाहों में
फिर भी तू मुस्कराना
पतझड़ के बाद हा तय है
बहार का फिर आना
ईश्वर ने लिया जो भी..
उससे बेहतर देगा भी ,
जो टूटे ख्वाब हताश ना हो
नये ख्वाब संजोले फिर।
गम हो या ख़ुशी के पल
बस गुनगुना तू यही तराना..
फूल काँटे जो भी हो राह में
एक दिन मंजिल को तय है पाना।

©®प्रभा देवी आभा..✍️
    16-12-2022
#प्रभा_की_कविताएं
#nojoto #prabha_ki_kavitayen
#Nojoto
#nojoto2022
#nojoto2022newShayari
खोने लगे थे कही हम
तन्हाई ने खुद से मिलाया 
अँधेरे ने दिया बनकर
हमें फिर जलना सिखाया
सहारे की लाठी टूटी
वक्त  ने फिर उड़ना सिखाया
नाजुक थे हम काँच से 
संघर्ष ने हिरा बनाया
जीवन के है रीत यही
कुछ खोकर है कुछ पाना
दर्द मिला जो जीवन में
खुशियों को है पहचाना
आँसू मिले निगाहों में
फिर भी तू मुस्कराना
पतझड़ के बाद हा तय है
बहार का फिर आना
ईश्वर ने लिया जो भी..
उससे बेहतर देगा भी ,
जो टूटे ख्वाब हताश ना हो
नये ख्वाब संजोले फिर।
गम हो या ख़ुशी के पल
बस गुनगुना तू यही तराना..
फूल काँटे जो भी हो राह में
एक दिन मंजिल को तय है पाना।

©®प्रभा देवी आभा..✍️
    16-12-2022
#प्रभा_की_कविताएं
#nojoto #prabha_ki_kavitayen
#Nojoto
#nojoto2022
#nojoto2022newShayari
prabhalakesh2363

prabha aabha

New Creator