Nojoto: Largest Storytelling Platform

White विष अपमान का पीकर है जीना कहाँ अच्छा प्रतिशो

White विष अपमान का पीकर है जीना कहाँ अच्छा
प्रतिशोध में माथे का है पसीना कहाँ अच्छा

काँटो से खौफ़ खाकर जो पंथ ही बदल दे
तो मुसाफ़िर सफर का है करीना कहाँ अच्छा

खुशी ही खुशी हो ना कभी गम का भेंट हो
ऐसे भी हो मौसम तो है पीना कहाँ अच्छा

हीरा है बेनूर ना है जातरूप की कीमत
जब दिल में फ़कीरी तो है नगीना कहाँ अच्छा

जब डूबना हो मक़सद इश्क़ के भवँर में
दिखता नजर के सामने है सफ़ीना कहाँ अच्छा
                             © बृजेन्द्र दूबे 'बावरा'

©Brijendra Dubey 'Bawra,
  विष अपमान का पीकर है जीना कहाँ अच्छा
प्रतिशोध में माथे का है पसीना कहाँ अच्छा

काँटो से खौफ़ खाकर जो पंथ ही बदल दे
तो मुसाफ़िर सफर का है करीना कहाँ अच्छा

खुशी ही खुशी हो ना कभी गम का भेंट हो
ऐसे भी हो मौसम तो है पीना कहाँ अच्छा

विष अपमान का पीकर है जीना कहाँ अच्छा प्रतिशोध में माथे का है पसीना कहाँ अच्छा काँटो से खौफ़ खाकर जो पंथ ही बदल दे तो मुसाफ़िर सफर का है करीना कहाँ अच्छा खुशी ही खुशी हो ना कभी गम का भेंट हो ऐसे भी हो मौसम तो है पीना कहाँ अच्छा #Poetry #Popular #ghazal #ishq #poetrycommunity #nojotohindi #hindipoetry #गजल #bawraspoetry

171 Views