Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं तो एक उम्

अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं तो एक उम्र के बाद आपकी जीवन बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाती है! आपको आर्थिक सामाजिक एवं घरेलू तानों समेत कई अनेक जटिलताओं से होकर गुजरना होता है! यही नही कभी-कभी तो ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि आपको पढ़ाई एवं पैसे कमाने में से किसी एक को चुनना पड़ता है!

नौकरी की तैयारी कर रहा कोई लड़का हो या लड़की जिम्मेदारियां तो लगभग समान रुप से लदी हुई है कंधो पर! मां कहती है कि यदि कुछ नही कि तो जैसे तैसे किसी से भी शादी करके निपटा दिया जाएगा अगले साल तक! पापा कहते है कि नौकनी नही हुआ गांव समाज के लोग ताने मारकर जीना मुश्किल कर देंगे हम सब को! 

आपके जिदंगी में अचानक से कुछ ऐसी चीजें घटित होती हैं जिनके लिए आप कभी तैयार नहीं होते! परंतु कैसे भी हो आपको उससे सामना करना पड़ता है! बढ़ती उम्र के साथ दिक्कतें कम नहीं होती बल्कि दोगुनी-चौगुनी रफ्तार से आती हैं और हमारे सामान्य से जीवन को बुरी तरह से बिखेर देने की कोशिश करती हैं! 

इन सब घटनाओं के बावजूद भी जो अपने अतीत को अपने तकलीफो को याद करके निरंतर अपने कर्मों पर ध्यान देते है एवं अपने दायित्वों को समझते है वो अपना भविष्य गढ़ रहे होते है! मां के लिये सपनों का घर पिता के लिये सपनों की गाडी़ और बहन के लिये सपनों का राजकुमार ढू़ढं रहे होते है!

इन परिस्थितियों से गुज़रते हुवे मन कभी कभी बहुत ही ज्यादा बोझिल हो जाता है! इंसान कभी कभी तनावपूर्ण स्थिति में आ जाता है! हम उम्र के ऐसे पडा़व पर होते है जहां हमें पिता के ढ़लते उम्र मां की दवाईयों की बढ़ती लिस्ट बहन की शादी की चिंताये मन के बोझ को और अधिक बढा़ देती है! 

इस स्थिति में हमारे सबसे करीब मित्र हमारा रुम पार्टनर ही साहस होता है वो बार बार समझाने की कोशिश करता है कि देख चिंता मत कर एक वक्त के बाद सब ठीक हो जाएगा हम है न तुमको अकेले नही छोड़ सकते यार! परिस्थियां कुछ समय तक यूँही रहती है कि अचानक एक दिन पीडीएफ फाइल में 8-10 अंको वाला आपका रोल नंबर दिख जाता है और आंखो आंसू झलक जाते है!
#upsc
#mppsc
#dream
#civilservent

©पूर्वार्थ #Dream 
#upsc
अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं तो एक उम्र के बाद आपकी जीवन बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाती है! आपको आर्थिक सामाजिक एवं घरेलू तानों समेत कई अनेक जटिलताओं से होकर गुजरना होता है! यही नही कभी-कभी तो ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि आपको पढ़ाई एवं पैसे कमाने में से किसी एक को चुनना पड़ता है!

नौकरी की तैयारी कर रहा कोई लड़का हो या लड़की जिम्मेदारियां तो लगभग समान रुप से लदी हुई है कंधो पर! मां कहती है कि यदि कुछ नही कि तो जैसे तैसे किसी से भी शादी करके निपटा दिया जाएगा अगले साल तक! पापा कहते है कि नौकनी नही हुआ गांव समाज के लोग ताने मारकर जीना मुश्किल कर देंगे हम सब को! 

आपके जिदंगी में अचानक से कुछ ऐसी चीजें घटित होती हैं जिनके लिए आप कभी तैयार नहीं होते! परंतु कैसे भी हो आपको उससे सामना करना पड़ता है! बढ़ती उम्र के साथ दिक्कतें कम नहीं होती बल्कि दोगुनी-चौगुनी रफ्तार से आती हैं और हमारे सामान्य से जीवन को बुरी तरह से बिखेर देने की कोशिश करती हैं! 

इन सब घटनाओं के बावजूद भी जो अपने अतीत को अपने तकलीफो को याद करके निरंतर अपने कर्मों पर ध्यान देते है एवं अपने दायित्वों को समझते है वो अपना भविष्य गढ़ रहे होते है! मां के लिये सपनों का घर पिता के लिये सपनों की गाडी़ और बहन के लिये सपनों का राजकुमार ढू़ढं रहे होते है!

इन परिस्थितियों से गुज़रते हुवे मन कभी कभी बहुत ही ज्यादा बोझिल हो जाता है! इंसान कभी कभी तनावपूर्ण स्थिति में आ जाता है! हम उम्र के ऐसे पडा़व पर होते है जहां हमें पिता के ढ़लते उम्र मां की दवाईयों की बढ़ती लिस्ट बहन की शादी की चिंताये मन के बोझ को और अधिक बढा़ देती है! 

इस स्थिति में हमारे सबसे करीब मित्र हमारा रुम पार्टनर ही साहस होता है वो बार बार समझाने की कोशिश करता है कि देख चिंता मत कर एक वक्त के बाद सब ठीक हो जाएगा हम है न तुमको अकेले नही छोड़ सकते यार! परिस्थियां कुछ समय तक यूँही रहती है कि अचानक एक दिन पीडीएफ फाइल में 8-10 अंको वाला आपका रोल नंबर दिख जाता है और आंखो आंसू झलक जाते है!
#upsc
#mppsc
#dream
#civilservent

©पूर्वार्थ #Dream 
#upsc