Nojoto: Largest Storytelling Platform

# दस्तार बंदी जलसे में 10 बच्चों | Hindi Video

दस्तार बंदी जलसे में 10 बच्चों को हाफिज ए कुरान की उपाधि ग्रहण कराई गई। बहराइच के नवाबगंज के मदरसा जामिया अरबिया में दस्तारबंदी के दौरान 10 बच्चों को  साफा बांधकर  हाफिज ए कुरान की उपाधि ग्रहण कराई गई इस दौरान दस्तारबंदी जलसे को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बांदा जिले के हथोठा से आए मौलाना मुफ्ती मोहम्मद उबैदुल्लाह  ने कहा कि मुसलमान अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें और उन्हें हाफिज ए कुरान बनाएं  शिक्षा ही सबसे बड़ी दौलत है ।अगर शिक्षा है  तो सब कुछ है जलसे को  मौलाना जफर कमाल ने  सम्बोधित करते हुए कहा कि बुरी चीजों से बचना चाहिए और अच्छी बातों को अपनाना चाहिए । जलसे को कारी जुबेर अहमद कासमी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर  मदरसे के 10 बच्चों को  बांदा हथोठा से आए मौलाना मुफ्ती मोहम्मद उबैदुल्लाह ने साफा बांधकर उन्हें हाफिज ए कुरान की उपाधि ग्रहण कराई इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद  शोएब, हाजी साबिर, हाफिज अंबार नूरी मौलाना अब्दुल्लाह कासमी, मौलाना तालिब कासमी मौलाना जैनुल आबदीन कासमी हाफिज सलाउद्दीन फरीद अहमद नफीस अहमद जुबेर अहमद आदि मौजूद रहे।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon4

दस्तार बंदी जलसे में 10 बच्चों को हाफिज ए कुरान की उपाधि ग्रहण कराई गई। बहराइच के नवाबगंज के मदरसा जामिया अरबिया में दस्तारबंदी के दौरान 10 बच्चों को साफा बांधकर हाफिज ए कुरान की उपाधि ग्रहण कराई गई इस दौरान दस्तारबंदी जलसे को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बांदा जिले के हथोठा से आए मौलाना मुफ्ती मोहम्मद उबैदुल्लाह ने कहा कि मुसलमान अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें और उन्हें हाफिज ए कुरान बनाएं शिक्षा ही सबसे बड़ी दौलत है ।अगर शिक्षा है तो सब कुछ है जलसे को मौलाना जफर कमाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बुरी चीजों से बचना चाहिए और अच्छी बातों को अपनाना चाहिए । जलसे को कारी जुबेर अहमद कासमी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मदरसे के 10 बच्चों को बांदा हथोठा से आए मौलाना मुफ्ती मोहम्मद उबैदुल्लाह ने साफा बांधकर उन्हें हाफिज ए कुरान की उपाधि ग्रहण कराई इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद शोएब, हाजी साबिर, हाफिज अंबार नूरी मौलाना अब्दुल्लाह कासमी, मौलाना तालिब कासमी मौलाना जैनुल आबदीन कासमी हाफिज सलाउद्दीन फरीद अहमद नफीस अहमद जुबेर अहमद आदि मौजूद रहे। #न्यूज़

47 Views