पर्यावरण दिन प्रतिदिन उद्योग कंपनियां यातायात के साधन बढ़ते जा रहे हैं। जिससे निकलने वाले धुएं, कचड़े हमारे के लिए एक जटिल समस्या बन चुके हैं। मेरे मतानुसार हम सब मिलकर कुछ छोटे छोटे कदम एक साथ उठाकर के संरक्षण कर सकते हैं। १-नजदीकी स्थानों पर जाने के लिए साइकिल या पैदल का उपयोग करें। २-अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई रखें।३- इधर-उधर कूड़े ना डालें।४ पॉलीथिन का प्रयोग कदापि ना करें। ५-पुरानी गाड़ी जो धुआं युक्त हो वह बिल्कुल ना चलाएं।६ अपने-अपने रिक्त पड़े जमीनों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं। ७-प्रत्येक सड़क के किनारे पेड़ पौधे होने चाहिए जहां पर सड़कें पतली हैं उन स्थानों पर छोटे-छोटे पौधे होने चाहिए। इससे हमारा कुछ हद तक पर्यावरण स्वच्छ हो सकता है । ©Govind dhar Dwivedi पर्यावरण संरक्षण पर विचार- जी डी द्विवेदी #EnvironmentDay2021