मानव का जीवन कागज़ की कश्ती पर सवार है, सुख-दुख हैं दो किनारे, जाना पारावार के पार है, मानव तन रुपी पिंजरे में पंछी आत्मा का बसेरा है, मोह माया से घिरी ये ज़िन्दगी, एक नश्वर संसार है। जिन्दगी की राह में कागज़ की कश्ती डगमगाती है, कभी ऊपर-नीचे होती है, तो कभी अटक जाती है। यूँ ही चलते-चलते जिन्दगी का सफ़र कट जाता है, किसी को मिल जाती मंजिल तो कोई छूट जाता है। सच्चे हृदय वाले कागज़ की कश्ती को चला पाते हैं, जो होते हैं पुण्य आत्मा, भवसागर पार हो जाते हैं। #Kazag #kashti #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #collabwithme Poem of the month competition ..... 🐥 इस प्रतियोगिता में आपको हर रविवार को ही title/topic दिया जायेगा । 🐥 collaboration का समय सुबह 10:30am से 11:30pm बजे है। 🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को प्रशंसापत्र प्रमाणपत्र मिलेगा .(poem of the month).