Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने मुझे पूछ लिया ई-मेल के दादाजी कौन है इसे न

किसी ने मुझे पूछ लिया ई-मेल के दादाजी कौन है इसे ने कहा अरे इसका भी कोई डीएनए होता है क्या अब ईमेल के दादाजी के आधार कार्ड का पता नहीं ना ही दादाजी की अंगुलियों के डिजिटल फिंगरप्रिंट ना ही सिर का कोई बाल तो कैसे तलाशा जा सकता है मगर पूछने वाला भी कबूतर की गर्दन में बंद ही छुट्टी जैसा था बिना किसके वह मुझे लेटर बॉक्स तक ले गया बोला यह ईमेल के दादा जी मैंने बोला गजब की उड़ान है यह तुम्हारी यह बोला मैं ईमेल के द्वारा जी को कबूतर तक ले जा सकता था पर उनका परिणाम कैसे देता वरना ट्विटर की चिड़िया का ख्याल रहता था मेरे दिमाग घूम गया सोचा ही नहीं था कि हरी बत्ती वाला भारी-भरकम रेडियो मोबाइल मिट्टी में देश देशांतर होता का वीडियो बनाया जाएगा सोचा नहीं था कि महाभारत का महान पौधा पेन ड्राइव में निर्गुण अवतार बन जाएगा याद आ रहा है शायद उसके व्यंग पोस्ट ऑफिस का लाल डब्बा पोस्ट ऑफिस का हीरो बना गया था अब देखना है एक भी लैटर कैपिटल नहीं मगर इतना जितना हल्का उतना ही सुपर सोनिक दादा तो सड़क किनारे लाल प्रतिमा में खड़े खड़े रह गए वर्षों से चिट्ठी आई आई गीता सुनाकर बाबा घर में हो रहे हैं पुत्र ने पूछ लिया दादा जी किसकी छुट्टी आए क्या आया है मैंने कहा बेटा यह देश भक्तों का प्यार गीता

©Ek villain #ई-मेल के दादाजी लेटर बॉक्स

#Love
किसी ने मुझे पूछ लिया ई-मेल के दादाजी कौन है इसे ने कहा अरे इसका भी कोई डीएनए होता है क्या अब ईमेल के दादाजी के आधार कार्ड का पता नहीं ना ही दादाजी की अंगुलियों के डिजिटल फिंगरप्रिंट ना ही सिर का कोई बाल तो कैसे तलाशा जा सकता है मगर पूछने वाला भी कबूतर की गर्दन में बंद ही छुट्टी जैसा था बिना किसके वह मुझे लेटर बॉक्स तक ले गया बोला यह ईमेल के दादा जी मैंने बोला गजब की उड़ान है यह तुम्हारी यह बोला मैं ईमेल के द्वारा जी को कबूतर तक ले जा सकता था पर उनका परिणाम कैसे देता वरना ट्विटर की चिड़िया का ख्याल रहता था मेरे दिमाग घूम गया सोचा ही नहीं था कि हरी बत्ती वाला भारी-भरकम रेडियो मोबाइल मिट्टी में देश देशांतर होता का वीडियो बनाया जाएगा सोचा नहीं था कि महाभारत का महान पौधा पेन ड्राइव में निर्गुण अवतार बन जाएगा याद आ रहा है शायद उसके व्यंग पोस्ट ऑफिस का लाल डब्बा पोस्ट ऑफिस का हीरो बना गया था अब देखना है एक भी लैटर कैपिटल नहीं मगर इतना जितना हल्का उतना ही सुपर सोनिक दादा तो सड़क किनारे लाल प्रतिमा में खड़े खड़े रह गए वर्षों से चिट्ठी आई आई गीता सुनाकर बाबा घर में हो रहे हैं पुत्र ने पूछ लिया दादा जी किसकी छुट्टी आए क्या आया है मैंने कहा बेटा यह देश भक्तों का प्यार गीता

©Ek villain #ई-मेल के दादाजी लेटर बॉक्स

#Love
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator