वर्कशॉप में काम करते करते पता ही नहीं चला कब लंच का वक़्त हो गया खैर सभी लोग हाथ मुँह धोकर खाना खाने कैंटीन की तरफ चल दिए मैं भी चल पड़ा अभी टिफ़िन निकाला ही था की याद आया हाथ तो धोना भूल ही गया😱 हिम्मत जुटा कर फिर चल दिया नल की तरफ वँहा जाकर एकाएक नज़र सामने दरवाज़े से झांकते एक दृश्य पर पड़ी एक बच्चा महज़ सात या आठ साल का सामने कूड़े के ढेर में कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहा था उसने ध्यान कुछ इस तरह आकर्षित किया की मैं एकटक उसे ही देखता रहा कोतूहलवश वह उस कूड़े के ढेर में हाथ मार रहा था (Continued in caption) Manpreet Mannu ji and Priyanka Muthreja ji ki kahani se prerit😊💐 #friend #yqbaba #challenge #YQtales #yqdidi #कहानी #friendship_day #friendship वर्कशॉप में काम करते करते पता ही नहीं चला कब लंच का वक़्त हो गया खैर सभी लोग हाथ मुँह धोकर खाना खाने कैंटीन की तरफ चल दिए मैं भी चल पड़ा अभी टिफ़िन निकाला ही था की याद आया हाथ तो धोना भूल ही गया😱 हिम्मत जुटा कर फिर चल दिया नल की तरफ वँहा जाकर एकाएक नज़र सामने दरवाज़े से झांकते एक दृश्य पर पड़ी एक बच्चा महज़ सात या आठ साल का सामने कूड़े के ढेर में कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहा था उसने ध्यान कुछ इस तरह आकर्षित किया की मैं एकटक उसे ही देखता रहा कोतूहलवश वह उस कूड़े के ढेर में हाथ मार रहा था फिर अचानक उसकी आँखों में एक चमक नज़र आई और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान खेल गई हाथ में कुछ लेकर वह बाहर आया मुझे लगा शायद कोई खिलौना होगा पर वह एक रोटी का टुकड़ा था😢 हृदय विचलित हो गया ऐसा दृश्य देखकर मैं दौड़कर उसके पास गया और बोला "ठहरो उसे खाना मत" वह घबरा गया और बोला भैया मैने कुछ नहीं किया मैं तो बस ऐसे ही खड़ा था यँहा, गार्ड अंकल को मत बोलना मैं यँहा फिर कभी नहीं आउंगा😢 मैने कहा की घबराओ नहीं मैं तुम्हारा दोस्त हूँ सुनकर वह थोड़ा मुस्कुराया उत्सुकता से बोला दोस्त😆मैने कहा तुम्हें भूख लगी है न उसने मासूमियत से कहा हाँ थोड़ी सी😊 मैने दौड़कर अपना टिफ़िन लाकर उसके हाथ में थमा दिया उस दिन अपने उस नन्हे से दोस्त को खाना खाता देखकर मेरी भूख स्वतः ही मिट गई😊अब खाना खाने से पहले हाथ धोने जरूर जाता हूँ शायद फिर किसी दोस्त से मुलाकात हो जाए💐💐💐