Nojoto: Largest Storytelling Platform

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है लेकिन रा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है लेकिन राज्य के किसी भी चोर में जाने पर नहीं लगता कि चुनाव होने वाले हैं दूसरी और हर जुबान पर चर्चा केवल चुनाव की चढ़ी है सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की आईआईटीटी में आभासी चुनाव प्रचार के लिए कमर कस चुकी है करो ना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग ने सब और रैली के नियमों पर सख्ती कर दी है राजनीतिक दलों को करो ना संकट के चलते पहले से ही अनुमान था कि चुनाव प्रचार पर पाबंदी लग सकती है लिहाजा सभी ने पहले से ही अपनी सूचना प्रौद्योगिक पर एक ऑटो को मजबूत बनाने की दिशा में एक वायदा तेज कर दी है भारतीय जनता पार्टी इस मुहिम में सबसे अग्रणी है वैसे भी आईआईटी का उसका दस्ता सबसे सशक्त माना जाता है इंटरनेट मीडिया के जानकारों का मानना है कि जिन दलों ने तैयारी जितनी बेहतर की होगी इस बार कितना ही बड़ा लाभ उन्हें मिलेगा भाजपा ने प्रचार की इस मुहिम को धारा घर बनाने के लिए रिटर्न वायरस लगा दिए हैं भाजपा का डाटाबेस भूत ही शक है अधिक से अधिक लोगों तक पकड़ साबित करने के लिए उसके पास बूथ स्तर तथा स्मार्टफोन रखने वाले कार्यकर्ताओं की खूब है ऐसे में पार्टी गतिविधियों और जनहित कार्य कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने का काम खास दिक्कत नहीं

©Ek villain # आईआईटी के सहारे पार होगी चुनावी नैया

#hills
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है लेकिन राज्य के किसी भी चोर में जाने पर नहीं लगता कि चुनाव होने वाले हैं दूसरी और हर जुबान पर चर्चा केवल चुनाव की चढ़ी है सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की आईआईटीटी में आभासी चुनाव प्रचार के लिए कमर कस चुकी है करो ना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग ने सब और रैली के नियमों पर सख्ती कर दी है राजनीतिक दलों को करो ना संकट के चलते पहले से ही अनुमान था कि चुनाव प्रचार पर पाबंदी लग सकती है लिहाजा सभी ने पहले से ही अपनी सूचना प्रौद्योगिक पर एक ऑटो को मजबूत बनाने की दिशा में एक वायदा तेज कर दी है भारतीय जनता पार्टी इस मुहिम में सबसे अग्रणी है वैसे भी आईआईटी का उसका दस्ता सबसे सशक्त माना जाता है इंटरनेट मीडिया के जानकारों का मानना है कि जिन दलों ने तैयारी जितनी बेहतर की होगी इस बार कितना ही बड़ा लाभ उन्हें मिलेगा भाजपा ने प्रचार की इस मुहिम को धारा घर बनाने के लिए रिटर्न वायरस लगा दिए हैं भाजपा का डाटाबेस भूत ही शक है अधिक से अधिक लोगों तक पकड़ साबित करने के लिए उसके पास बूथ स्तर तथा स्मार्टफोन रखने वाले कार्यकर्ताओं की खूब है ऐसे में पार्टी गतिविधियों और जनहित कार्य कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने का काम खास दिक्कत नहीं

©Ek villain # आईआईटी के सहारे पार होगी चुनावी नैया

#hills
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator