Nojoto: Largest Storytelling Platform

Life Like यह हरियाली तीज का त्यौहार पेड़-पौधे उज

Life Like यह हरियाली तीज का त्यौहार


पेड़-पौधे उजले-उजले, आई सावन की बहार।

बादल भी बरस रहे, देने प्रेम का उपहार।।

श्रावण-शुक्ल-तृतीया, यह हरियाली तीज का त्यौहार। 

शिव-पार्वती के मिलन का, यह वैवाहिक जीवन का त्यौहार॥

पैरों में बिछियाँ माथे पर बिंदिया, हरी चुनरी-हरा श्रृंगार। 

रचाकर हाथों में मेहंदी, करके सोलह श्रृंगार।।

खन-खन करतीं चूड़ियाँ, और पाजेबों की झंकार। 

नई सुहागन झूलों पर मंगलगीत गाये दो-चार।।

लगाकर पैरों पर आलता, सौभाग्य की कामना का उपहार।

श्रद्धा के पुष्पों में अर्पित, मधुर प्रेम का संसार।।

मायके से आया भईया, मेघों पर होकर सवार।

 सावन के त्यौहारों की, लेकर मीठी-मीठी बयार॥

शिव-पार्वती की महिमा का, फैला आशीर्वाद अपार। 

मनाओ खुशियां चारों ओर, यह हरियाली तीज का त्यौहार ॥

©PRADYUMNA AROTHIYA
  #Lifelike #अरोठिया #arothiya #Festival #Nojoto