Nojoto: Largest Storytelling Platform

मसालेदार खबरें जनहित की बात होने ही नहीं देती ! कभ

मसालेदार खबरें जनहित की बात होने ही नहीं देती !
कभी थप्पड़ तो कभी गाली खबरों में सुर्खियां बनती !!
नीट में गड़बड़ी की खबरें भी इनसे ज्यादा नहीं चलती !
जनमन में जगी लोकतंत्र की लौ, ज्वाला में नहीं बदलती !!

नेताओं अभिनेताओं क्रिकेटरों के पीछे लगी युवा पीढ़ी !
जुए नशे की ओर, खुलेआम धकेली जा रही युवा पीढ़ी !!
नित नए सट्टे जुए नशे के विज्ञापनों की लगी रहती झड़ी !
इनमें फंसने के बाद आकर्षित करती अपराधिक सीढ़ी !!

राजनिति में सज्जनता सुचिता खोजे नहीं मिलेगी !
खोजने वाले की सारी दुनिया हंसी उड़ाती दिखेगी !!
देश की सोच मोबाइल ने अपहृत कर ली है !
बुद्धिजीवियों में मर मिटने की हिम्मत नहीं है !!

चंद थे जिन्होंने जान पे खेल जनहित में आवाज उठाई !
आरटीआई तहत कइयों ने जान जनहित की भेंट चढ़ाई !!
कई सच्चे पत्रकारों की भी माफियाओ ने ले ली जान !
सभी अग्रजों की मिलीभगत से जारी होते ऐसे फरमान !!

देश की जनता ने इन चुनावों में जागरूकता दिखाई !
थोड़ी कमी रही वरना जन मन की सत्ता देती दिखाई !!
विपक्ष की मस्तियां भी कुछ कम नहीं है !
हम इनसे बेहतर, इतनी सी बात में जनहित का दम नहीं है !!

जुए के विज्ञापनों पर मौन है सारा विपक्ष !
रोजगार रोडमैप देने में भी सक्षम न विपक्ष !!
भत्ते से न विकास होगा न मिलेगा समाधान !
अफ़सोस आज के अग्रजों को इसका भी नहीं भान !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 12.06.2024

©Ashok Mangal #love_shayari 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
मसालेदार खबरें जनहित की बात होने ही नहीं देती !
कभी थप्पड़ तो कभी गाली खबरों में सुर्खियां बनती !!
नीट में गड़बड़ी की खबरें भी इनसे ज्यादा नहीं चलती !
जनमन में जगी लोकतंत्र की लौ, ज्वाला में नहीं बदलती !!

नेताओं अभिनेताओं क्रिकेटरों के पीछे लगी युवा पीढ़ी !
जुए नशे की ओर, खुलेआम धकेली जा रही युवा पीढ़ी !!
नित नए सट्टे जुए नशे के विज्ञापनों की लगी रहती झड़ी !
इनमें फंसने के बाद आकर्षित करती अपराधिक सीढ़ी !!

राजनिति में सज्जनता सुचिता खोजे नहीं मिलेगी !
खोजने वाले की सारी दुनिया हंसी उड़ाती दिखेगी !!
देश की सोच मोबाइल ने अपहृत कर ली है !
बुद्धिजीवियों में मर मिटने की हिम्मत नहीं है !!

चंद थे जिन्होंने जान पे खेल जनहित में आवाज उठाई !
आरटीआई तहत कइयों ने जान जनहित की भेंट चढ़ाई !!
कई सच्चे पत्रकारों की भी माफियाओ ने ले ली जान !
सभी अग्रजों की मिलीभगत से जारी होते ऐसे फरमान !!

देश की जनता ने इन चुनावों में जागरूकता दिखाई !
थोड़ी कमी रही वरना जन मन की सत्ता देती दिखाई !!
विपक्ष की मस्तियां भी कुछ कम नहीं है !
हम इनसे बेहतर, इतनी सी बात में जनहित का दम नहीं है !!

जुए के विज्ञापनों पर मौन है सारा विपक्ष !
रोजगार रोडमैप देने में भी सक्षम न विपक्ष !!
भत्ते से न विकास होगा न मिलेगा समाधान !
अफ़सोस आज के अग्रजों को इसका भी नहीं भान !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 12.06.2024

©Ashok Mangal #love_shayari 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator