Nojoto: Largest Storytelling Platform

वेदना मेरी वेदना को कमजोरी समझने की भूल मत करना

वेदना

 मेरी वेदना को
 कमजोरी समझने की भूल मत करना
 अगर निकलेगी जो आह दिल से 
 तो मगध का अंत कर देगी
 साम्राज्य हो कितना बड़ा भी
 अंत तो होना है निश्चित
 अहंकार बोलेगा जब जब तेरा 
 वेदना होगी तब तब प्रदर्शित
 गर ना करो सम्मान किसी का
 तो अपमान भी मत करो किसी का
 मगध की ही धरती ने तो
 धनानंद का अंत होते हुए देखा
 लगी जो चाणक्य की आह 
 तो नन्द के मगध को बिखरते देखा वेदना प्रदर्शन
आह # वेदना
वेदना

 मेरी वेदना को
 कमजोरी समझने की भूल मत करना
 अगर निकलेगी जो आह दिल से 
 तो मगध का अंत कर देगी
 साम्राज्य हो कितना बड़ा भी
 अंत तो होना है निश्चित
 अहंकार बोलेगा जब जब तेरा 
 वेदना होगी तब तब प्रदर्शित
 गर ना करो सम्मान किसी का
 तो अपमान भी मत करो किसी का
 मगध की ही धरती ने तो
 धनानंद का अंत होते हुए देखा
 लगी जो चाणक्य की आह 
 तो नन्द के मगध को बिखरते देखा वेदना प्रदर्शन
आह # वेदना