Nojoto: Largest Storytelling Platform

करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है हिलोरे

करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है
हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है

किसी को याद करते ही अगर बजते सुनाई दें
कहीं घुँघरू कहीं कंगन, समझ लेना कि होली है

कभी खोलो अचानक , आप अपने घर का दरवाजा
खड़े देहरी पे हों साजन, समझ लेना कि होली है

तरसती जिसके हों दीदार तक को आपकी आंखें
उसे छूने का आये क्षण, समझ लेना कि होली है

हमारी ज़िन्दगी यूँ तो है इक काँटों भरा जंगल
अगर लगने लगे मधुबन, समझ लेना कि होली है

बुलाये जब तुझे वो गीत गा कर ताल पर ढफ की
जिसे माना किये दुश्मन, समझ लेना कि होली है

अगर महसूस हो तुमको, कभी जब सांस लो 'नीरज'
हवाओं में घुला चन्दन, समझ लेना कि होली है- नीरज गोस्वामी

©anpoetryclub holi ke awasar pr kavi Neeraj ji ki kuchh panktiyad aati h... samjh lena ki holi h...
#anpoetryclub #anupadhyay #Holi #Hain #na #Khelo 
#holi2021  Priya dubey oyeguptaji Bhawana Mehra Siya Pandey  maher singaniya
करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है
हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है

किसी को याद करते ही अगर बजते सुनाई दें
कहीं घुँघरू कहीं कंगन, समझ लेना कि होली है

कभी खोलो अचानक , आप अपने घर का दरवाजा
खड़े देहरी पे हों साजन, समझ लेना कि होली है

तरसती जिसके हों दीदार तक को आपकी आंखें
उसे छूने का आये क्षण, समझ लेना कि होली है

हमारी ज़िन्दगी यूँ तो है इक काँटों भरा जंगल
अगर लगने लगे मधुबन, समझ लेना कि होली है

बुलाये जब तुझे वो गीत गा कर ताल पर ढफ की
जिसे माना किये दुश्मन, समझ लेना कि होली है

अगर महसूस हो तुमको, कभी जब सांस लो 'नीरज'
हवाओं में घुला चन्दन, समझ लेना कि होली है- नीरज गोस्वामी

©anpoetryclub holi ke awasar pr kavi Neeraj ji ki kuchh panktiyad aati h... samjh lena ki holi h...
#anpoetryclub #anupadhyay #Holi #Hain #na #Khelo 
#holi2021  Priya dubey oyeguptaji Bhawana Mehra Siya Pandey  maher singaniya
nupadhyay8319

anpoetryclub

Growing Creator