कहानी क्या होती है?? हर कहानी के पीछे जिंदगी के अंतर्द्वंधो की बानगी होती है, हर कहानी सच्चाई को कुछ ढापने का तो मैकअप कर एक नए ढंग में उजागर करने का प्रयास होती है, कुछ अधुरी तो कुछ ही मुकाम तक पहुंचती होती है कहानी जो सच से परे होती है अक्सर वो कल्पनाओं पर आधारित होती है.. खेर कहानी कहानी होती है.. कहीं न कही किसी न किसी की जिंदगी की झलक होती है.. कहानी क्या होती है..??