Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कथा वीरों की" सुनो ध्यान से भारतवासी, कथा सुनात

"कथा वीरों की"

सुनो ध्यान से भारतवासी, 
कथा सुनाता वीरों की। 
उन वीरों की, महावीरों की, 
जो हमें दिला गए आजादी॥ 
कोई लड़ा था दम-खम से, 
तो कोई लड़ा था अनशन से। 
कोई खेला था खून की होली, 
कोई झेला था बम और गोली। 
कोई चढ़ा था फंदे पर, 
तो कोई चला था कंधे  पर॥ 
देख कर उत्साहा वीरो का, 
कोहराम मचा था लंदन में। 
अंग्रेजों की नींव झुका दी, 
भारत मां के नंदन ने। 
हम सब को स्वाधीन बना गऐ, 
भारत मां के नंदन रे॥

©Mr. Adarsh Sahu "कथा वीरों की"
"कथा वीरों की"

सुनो ध्यान से भारतवासी, 
कथा सुनाता वीरों की। 
उन वीरों की, महावीरों की, 
जो हमें दिला गए आजादी॥ 
कोई लड़ा था दम-खम से, 
तो कोई लड़ा था अनशन से। 
कोई खेला था खून की होली, 
कोई झेला था बम और गोली। 
कोई चढ़ा था फंदे पर, 
तो कोई चला था कंधे  पर॥ 
देख कर उत्साहा वीरो का, 
कोहराम मचा था लंदन में। 
अंग्रेजों की नींव झुका दी, 
भारत मां के नंदन ने। 
हम सब को स्वाधीन बना गऐ, 
भारत मां के नंदन रे॥

©Mr. Adarsh Sahu "कथा वीरों की"