Nojoto: Largest Storytelling Platform

• हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।

• हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस

मनाया जाता है।

• इस दिन भारत की संविधान सभा ने
देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदू भाषा
को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा
घोषित किया था।

• यह हर साल हिंदी के महत्व पर जोर देने
और हर पीढ़ी के बीच इसको बढ़ावा देने
के लिए मनाया जाता है जो
प्रभावित है।
N

• स्कूलों और कॉलेजों में प्रबंधन समिति
हिंदी वाद-विवाद, कविता या कहानी
बोलने की प्रतियोगिताएं आयोजित करती
है।

• हिंदी दिवस हमारे सांस्कृतिक जड़ों को
फिर से देखने और अपनी समृद्धता का
जश्न मनाने का दिन है।

• इस दिवस पर विभागों, मंत्रालयों,
राष्ट्रीयकृत बैंकों और सार्वजनिक उपक्रमों
को राजभाषा पुरस्कार भी प्रदान किए

जाते हैं।

• हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें इसका
आदर और उसका मूल्य समझना चाहिए।

©Akash Surya
  lekh lekhan
akashsurya6463

Akash Surya

New Creator

lekh lekhan #प्रेरक

68 Views