अंतर्मन को जगा, हुनर को पहचान कर, एक कदम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ाना है। बुद्धि विवेक का प्रयोग कर, आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भरता का परचम लहराना है। आत्ममंथन कर आलस्य को त्याग, हिम्मत से एक कदम अपनी जिंदगी के लिए उठाना है। मत सोच कोई तुझे रोजगार देगा, तुझे खुद को दूसरों को रोजगार देने के काबिल बनाना है। घबरा मत अपनी मंजिल की ओर बढ़, सार्थक कदमों से संगठित भारत-निर्माण करना है। आत्मनिर्भर बन अपने भविष्य को बना, भाग्य के भरोसे बैठकर अब समय न व्यर्थ गंवाना है। अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बना कर, दुनियां में अपने भारत देश की अलग पहचान बनाना है। विदेशी उत्पादों के बहिष्कार के बदले, स्वदेशी अपनाकर हमको बढ़िया उत्पाद बनाना है। "सार्थक कदमों से संगठित भारत-निर्माण करना है" 8 line collaboration समय सीमा - आज 27Sept2020 रविवार 6 :00AM से कल सुबह सोमवार 28 Sept2020, 6:00AM तक #apni_rah #apnirah_team #apnirah #apniraah #bharat #kadmo #YourQuoteAndMine Collaborating with Apni Rah☑️