Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर उसूलों पर आच आये तो जबाब देने लगी है नारी समय

अगर उसूलों पर आच आये तो जबाब देने लगी है नारी
समय के  अनुसार अब  खुद को  बदलने  लगी है नारी 

परिश्रम की मूरत और अपने हिम्मत की मिशाल देती हैं नारी
कभी ऑफिस  तो  कभी घर  का काम   संभालती  है नारी

और अब पहले समय की तरह नही रह गयी है नारी 
अब अपने  हकों के लिए  आवाज उठाने  लगी है नारी

की हर जगह हर रास्तों पर झेलना पड़ा उन्हें अनेको पीड़ा
अब उन पीड़ा को मात  देकर आगे निकलने लगी है नारी

हर दर्द-ओ-ग़म छुपा कर अपने जहन में रखती है नारी
और अपने दम और हौसलों से आगे बढ़ने लगी है नारी

और  ये  हमारा  समाज लगाता   रहा उनपर  हजारों बंदिशे
अब उन बंदिशों को तोड़ हर क्षेत्र मे पहचान बनाने लगी है नारी



~ राकेश सोनकर

©Rakesh Sonker #womansDay #HappyWomansDay  #rakeshpoetry #rakeshsonker 

#Life
अगर उसूलों पर आच आये तो जबाब देने लगी है नारी
समय के  अनुसार अब  खुद को  बदलने  लगी है नारी 

परिश्रम की मूरत और अपने हिम्मत की मिशाल देती हैं नारी
कभी ऑफिस  तो  कभी घर  का काम   संभालती  है नारी

और अब पहले समय की तरह नही रह गयी है नारी 
अब अपने  हकों के लिए  आवाज उठाने  लगी है नारी

की हर जगह हर रास्तों पर झेलना पड़ा उन्हें अनेको पीड़ा
अब उन पीड़ा को मात  देकर आगे निकलने लगी है नारी

हर दर्द-ओ-ग़म छुपा कर अपने जहन में रखती है नारी
और अपने दम और हौसलों से आगे बढ़ने लगी है नारी

और  ये  हमारा  समाज लगाता   रहा उनपर  हजारों बंदिशे
अब उन बंदिशों को तोड़ हर क्षेत्र मे पहचान बनाने लगी है नारी



~ राकेश सोनकर

©Rakesh Sonker #womansDay #HappyWomansDay  #rakeshpoetry #rakeshsonker 

#Life