Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर पल हर क्षण हर तरह से असुरक्षित हैं भारत की बेटि

हर पल हर क्षण हर तरह से
असुरक्षित हैं भारत की बेटियां
निकलती हैं जब गली चौराहों से
गलत निगाहों से घिरती हैं बेटियां
खाने को रोटी-पानी ना हो तो
लाखों रुपये में बेची जाती हैं बेटियां
शादी में दहेज की मांग पूरी ना हो तो
दहेज की आग में जलती हैं बेटियां
रूह तो तब काँप जाती हैं
रेप कर बेदर्दी से मारी जाती हैं बेटियां
प्यार महोब्बत के नाम पर
टुकड़ो में काटी जाती हैं बेटियां
शारीरिक और मानसिक रूप से
दर्द सहन करतीं हैं बेटियां
कैसा भाग्य बनाया ईश्वर ने
हर युग में सताई जा रहीं हैं बेटियां

©Khüśhßôô Jâiñ #बेटियां #असुरक्षितबेटियाँ  #poetry #part1
हर पल हर क्षण हर तरह से
असुरक्षित हैं भारत की बेटियां
निकलती हैं जब गली चौराहों से
गलत निगाहों से घिरती हैं बेटियां
खाने को रोटी-पानी ना हो तो
लाखों रुपये में बेची जाती हैं बेटियां
शादी में दहेज की मांग पूरी ना हो तो
दहेज की आग में जलती हैं बेटियां
रूह तो तब काँप जाती हैं
रेप कर बेदर्दी से मारी जाती हैं बेटियां
प्यार महोब्बत के नाम पर
टुकड़ो में काटी जाती हैं बेटियां
शारीरिक और मानसिक रूप से
दर्द सहन करतीं हैं बेटियां
कैसा भाग्य बनाया ईश्वर ने
हर युग में सताई जा रहीं हैं बेटियां

©Khüśhßôô Jâiñ #बेटियां #असुरक्षितबेटियाँ  #poetry #part1