Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कॉलेज एडमिशन का सफर" मेरा इंजीनियरिंग में सेलेक्श

"कॉलेज एडमिशन का सफर"
मेरा इंजीनियरिंग में सेलेक्शन हुआ घर से 200km दूर लखनऊ में,
अपने पिता के साथ एडमिशन के लिए जाना और कॉलेज के नए सफर के लिए शरुआत करना सब कुछ नया नया सा लग रहा था।ट्रैन में थोड़ी देर बाद मैंने notice किया कि एक लड़की काफी देर से मुझे देख रही थी ये देखते ही मेरे पसीने छूट गए , भाई हम तो पढ़े भी boys school के जो थे लेकिन पहली पहली बार सब कुछ नया लगता है बिजली सी कौंध जाती है। हम लोग नज़र चुरा के एक दूसरे को देख ही रहे थे की वो हस पड़ी क्योंकि बगल वाले अंकल ने अपना गीला नेकर वही सुखाने को फैला दिया। uncle की इस देसी middle class comedy ने उसकी पहली मुस्कान दिखाई। हम लखनऊ पहुच गए लेकिन ट्रैन छोड़ने का मन नही था मानो सफर यही ख़तम।जब हम कॉलेज पहुचे तो देखा वो भी उसी कॉलेज में दाखिला लेने आयी है। वहां एक सफर खत्म तो हुआ पर नए सफर की दस्तक देकर।इसलिए मैं हमेशा कहता हूँ कि 
"लखनऊ आज भी बेहतरीन है।"
kunal 'राज' "लखनऊ आज भी बेहतरीन है"#hindi
#tourism#worldtourismday#इमामबाड़ा#चिकन👍 #
"कॉलेज एडमिशन का सफर"
मेरा इंजीनियरिंग में सेलेक्शन हुआ घर से 200km दूर लखनऊ में,
अपने पिता के साथ एडमिशन के लिए जाना और कॉलेज के नए सफर के लिए शरुआत करना सब कुछ नया नया सा लग रहा था।ट्रैन में थोड़ी देर बाद मैंने notice किया कि एक लड़की काफी देर से मुझे देख रही थी ये देखते ही मेरे पसीने छूट गए , भाई हम तो पढ़े भी boys school के जो थे लेकिन पहली पहली बार सब कुछ नया लगता है बिजली सी कौंध जाती है। हम लोग नज़र चुरा के एक दूसरे को देख ही रहे थे की वो हस पड़ी क्योंकि बगल वाले अंकल ने अपना गीला नेकर वही सुखाने को फैला दिया। uncle की इस देसी middle class comedy ने उसकी पहली मुस्कान दिखाई। हम लखनऊ पहुच गए लेकिन ट्रैन छोड़ने का मन नही था मानो सफर यही ख़तम।जब हम कॉलेज पहुचे तो देखा वो भी उसी कॉलेज में दाखिला लेने आयी है। वहां एक सफर खत्म तो हुआ पर नए सफर की दस्तक देकर।इसलिए मैं हमेशा कहता हूँ कि 
"लखनऊ आज भी बेहतरीन है।"
kunal 'राज' "लखनऊ आज भी बेहतरीन है"#hindi
#tourism#worldtourismday#इमामबाड़ा#चिकन👍 #
kunalraj7185

Kunal Raj

New Creator