Nojoto: Largest Storytelling Platform

"बदहाल किसान" फसलों की बदहाली कैसे मनाऊँ दिवाली कै

"बदहाल किसान"
फसलों की बदहाली कैसे मनाऊँ दिवाली
कैसे मनाऊँ दिवाली कोई तो सुने मेरी बदहाली
हो गया घर मेरा खाली खेत मेरा खाली
बह गया सबकुछ न बची एक भी थाली
थोड़ा ही सबकुछ था मेरा वो भी नष्ट हो गया सारा
अब उत्साह खुशी न रही दिवाली की
बस पीड़ा है फसल बर्बादी की , हां बस चिंता है अगली बुआई की
न कुछ नया लाएगी न लछ्मी* घर आएगी
न नए  वस्त्र आएंगे न घर सजेंगे
बस दिए जलेंगे वो भी कहीं पानी से भरे होंगे
खेतों में मेरा सोना था धनतेरस का गहना था
सोच फसलों की चमक चौदस का रूप निखरा था
न अब हरे खेत पीले होंगे न हम चांदी पहने होंगे
न थाल पूरी सजेगी जो इस बार अन्न-धनलछ्मी* न घर आएगी
साल के खास दिन भी खुशियों के बजाय
कहीं अकेले कोने में आंसूओं की बाढ़ होगी
न बैलों के गले में घंटियों की झंकार होगी
इस बार गोवर्धन तेरी पूजा बैंड बाजे बिन उदास होगी
माफ करना मुझे ओ मेरी बहना-२
इस भाई-दूज तेरी आस न पूरी होगी
हिम्मत हारे बैठा निराश इस भाई को तेरी जरूरत होगी-२ hey guyz pls read it and raise ur hand for help for others .its time to feel the situation of farmers.#farming #poorfarmer #devasted #helpless #floodandfarmer #kisan #fasal #lovepoetry #poetrypassion #help #currentissue #unite #raiseurvoice
"बदहाल किसान"
फसलों की बदहाली कैसे मनाऊँ दिवाली
कैसे मनाऊँ दिवाली कोई तो सुने मेरी बदहाली
हो गया घर मेरा खाली खेत मेरा खाली
बह गया सबकुछ न बची एक भी थाली
थोड़ा ही सबकुछ था मेरा वो भी नष्ट हो गया सारा
अब उत्साह खुशी न रही दिवाली की
बस पीड़ा है फसल बर्बादी की , हां बस चिंता है अगली बुआई की
न कुछ नया लाएगी न लछ्मी* घर आएगी
न नए  वस्त्र आएंगे न घर सजेंगे
बस दिए जलेंगे वो भी कहीं पानी से भरे होंगे
खेतों में मेरा सोना था धनतेरस का गहना था
सोच फसलों की चमक चौदस का रूप निखरा था
न अब हरे खेत पीले होंगे न हम चांदी पहने होंगे
न थाल पूरी सजेगी जो इस बार अन्न-धनलछ्मी* न घर आएगी
साल के खास दिन भी खुशियों के बजाय
कहीं अकेले कोने में आंसूओं की बाढ़ होगी
न बैलों के गले में घंटियों की झंकार होगी
इस बार गोवर्धन तेरी पूजा बैंड बाजे बिन उदास होगी
माफ करना मुझे ओ मेरी बहना-२
इस भाई-दूज तेरी आस न पूरी होगी
हिम्मत हारे बैठा निराश इस भाई को तेरी जरूरत होगी-२ hey guyz pls read it and raise ur hand for help for others .its time to feel the situation of farmers.#farming #poorfarmer #devasted #helpless #floodandfarmer #kisan #fasal #lovepoetry #poetrypassion #help #currentissue #unite #raiseurvoice
c21014610672463

C2

New Creator