#OpenPoetry अबकी बारी लाल चौक पर तिरंगा लहराएगा काश्मीर भी अबकी बारी भारत के गुण गाएगा जहां थे पत्थर फेके जाते सेनाओ की वर्दी पर अबकी बारी वहां तिरंगा आसमान छू जाएगा आजादी के नाम पर जहां तिरंगा अपमानित था भारत माता की जय कहना एक जूर्म के काबिज था जहां तिरंगे लहराते थे पाक पड़ोसी मुल्कों के अबकी बारी भारत का यशगान वहां हो जाएगा अबकी बारी कायरता की तो इतिहास बदल देंगे लाहौर से कराची तक सब भूगोल बदल देंगे अभी तो हमने काश्मीर से 370 हटवाई अगली बारी पी.ओ.के भारत में शामिल करलेंगे #OpenPoetrयह हर हिन्दुस्तानी के दिल की आवाज़ है।