Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो उदास हो गया। उसकी निगाहें उस बूढ़ी दादी को ढूंढ

वो उदास हो गया। उसकी निगाहें उस बूढ़ी दादी को ढूंढ रही थी। लेकिन बूढ़ी दादी कहीं दिखाई नहीं दे रही थी। अपनी मुट्ठी में एक रूपया का सिक्का दबाए वह बच्चा उस बूढ़ी दादी को ढूंढ रहा था जिन्हें वह हर रोज मात्र एक रूपया देकर ढेर सारी खट्टी मीठी चटपटी रंगीन गोलियां खरीदा करता था। लेकिन आज वह बूढ़ी दादी कहीं नजर नहीं आ रही थी। बच्चे ने वहीं सड़क पर छतरी लगाए जूते सी रहे बाबा से उस बूढ़ी दादी के बारे में पूछ लिया तो उस बूढ़े बाबा ने बताया कि वह दादी तो कल रात में ही चली गई। यह सुनते ही उस बच्चे की आंखों में आंसू आ गए। वह उस बूढ़े बाबा से पूछ बैठा..
"अब वह दादी कभी नहीं आएंगी!"
बच्चे की बात सुनकर पूरी बाबा को आश्चर्य हुआ उन्होंने बच्चे को समझाते हुए पूछ लिया..
"यह किसने कहा?"
बच्चे ने रोते हुए बताया कि,.
"एक रात मेरी दादी हमेशा के लिए मुझे छोड़ कर भगवान के पास चली गई थी फिर वह कभी नहीं आई!"
बच्चे की बात सुनकर बूढ़े बाबा मुस्कुराए..
"लेकिन यह बूढ़ी दादी वापस आएंगी!.वह मात्र कुछ दिनों के लिए अपने गांव गई हैं!"

©≋P≋u≋s≋h≋p≋ #DaadiJi #NojotoWritingPrompt