Nojoto: Largest Storytelling Platform

रामायण भाग - 48 **************** लव और कुश की शिक्

रामायण भाग - 48
****************
लव और कुश की शिक्षा (दोहा - छंद) 
******************************

आश्रम में गुरु देव के, पाते  दोनों  ज्ञान। 
पढ़ते वेद पुराण सब, दोनों लाल महान।। 

धनुविद्या सीखी किया, अपने कुल का नाम । 
लव कुश दोनों वीर थे, बाल नहीं वो आम ।। 

राम कथा गुरु से सुनी, जानी जब सब बात।
दुखी बड़े लव कुश हुए, लगा ह्रदय में घात।। 

हम   पूछेंगे   राम   से , कैसा   है  ये  न्याय। 
सीता  माँ  के  साथ  में, हुआ बड़ा अन्याय।। 

कोमल मन श्री मात का, क्या था उनका दोष। 
निष्ठुर  जन  ने  क्यूँ  किया, माँ से ऐसा  रोष।।

©Uma Vaishnav
  #doha #bhakti #ramayan #Hindi