Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने को तो बहुत हैं , दुनियाँ मे यार तेरे । मिले


कहने को तो  बहुत हैं , दुनियाँ मे यार तेरे ।
मिलेंगे अपनो के भेष मे यहाँ ,क़ातिल बहुतेरे।
राहे-उल्फत मे अपना , सब कुछ लुटा कर ,
आज भी लगा रहे हैं , उसकी गलियों के फेरे।
यूँ  हुई  ज़माने मे , रुसवा   मोहब्बत  ,
हक़ीक़त न समझा , उसने अश्क़ों को मेरे।
अच्छा हुआ जो ख़ाक़ मे , तुमने मिला दिया ,
वरना कब तक निभाते , जनम -जनम के फेरे।
खेलते रहे दिन रात वो , जज़बातों से, "फिराक़",
हम  गाते रहे वफा के गीत  , साँझ-सवेरे ।। नमस्कार लेखकों! 🌺

आज का WOTD (Word Of The Day) — हकीकत or reality. 

🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये।

🌻अपने लेखन को आप अपनी मर्ज़ी मुताबिक हिंदी या English में अभिव्यक्त कर सकते है। (Both Hindi and English are allowed.)

कहने को तो  बहुत हैं , दुनियाँ मे यार तेरे ।
मिलेंगे अपनो के भेष मे यहाँ ,क़ातिल बहुतेरे।
राहे-उल्फत मे अपना , सब कुछ लुटा कर ,
आज भी लगा रहे हैं , उसकी गलियों के फेरे।
यूँ  हुई  ज़माने मे , रुसवा   मोहब्बत  ,
हक़ीक़त न समझा , उसने अश्क़ों को मेरे।
अच्छा हुआ जो ख़ाक़ मे , तुमने मिला दिया ,
वरना कब तक निभाते , जनम -जनम के फेरे।
खेलते रहे दिन रात वो , जज़बातों से, "फिराक़",
हम  गाते रहे वफा के गीत  , साँझ-सवेरे ।। नमस्कार लेखकों! 🌺

आज का WOTD (Word Of The Day) — हकीकत or reality. 

🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये।

🌻अपने लेखन को आप अपनी मर्ज़ी मुताबिक हिंदी या English में अभिव्यक्त कर सकते है। (Both Hindi and English are allowed.)