bhagwan quotes जिंदगी को देखा है...! मैंने जिंदगी और मौत दोनों को करीब से देखा है, मैंने खाई और आसमान दोनों को महसूस किया है, ताउम्र मुश्किलों से घिरा रहा मै, पर कभी डगमगाया नहीं, क्योंकि मैंने कश्तियों को तूफानों से लढ़ते देखा है । मैंने हर कदम पर, बस कांटो पर चलना सीखा है, लोगों की जुबान पर कांटो से भी ज्यादा जहर देखा है, तिलमिलाते पंछी है यहां हर एक पिंजरे में बंद, मैंने आसमान में उड़ते पंछियों को सूरज से जलते देखा है। बंजर जमीन पर ही हीरों को निकलते देखा है, सूफी जमीन पर खेतों को तबाह होते देखा है, बिना रोशनी के हीरा भी कोई काम का नहीं है, मैंने यहां कितने कोहिनूर को बिखरते देखा है। मैंने यहां कितनो को फंदे पर लटकते देखा है, जो हार गए जिंदगी उनके चेहरों पर सुकून झलकते देखा है, जो जिंदा है यहां उन्हे हर पल लाश बनते देखा है, इंसानों को यहां सुकुन बेचकर पैसे खरीदते देखा है। ...✍🏻रूपेश थुल #NojotoQuote मैंने जिंदगी और मौत को देखा है #rupesh_thool #nojoto #my_story #life #love_story #life_story #broken