Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिहार में भी कोविड-19 रिले अरब थम चुकी है संक्रमण

बिहार में भी कोविड-19 रिले अरब थम चुकी है संक्रमण के मामले बहुत कम हो गए हैं पूरे भारत में राहत की सांस ली है तीसरी नहर में सबसे खास बात सामने आई है कि कोविड-19 के कारगर साबित हुए जिसने भी टीका लगाया था वह संगठित हुआ तो गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ जिन लोगों की मौत हुई उनमें से अधिकांश पीके की डोज पूरी नहीं कर पाए थे या फिर उन्होंने कोई गंभीर बीमारी थी अब राज्य में प्रतिबंध हटा लिए गए हैं जिंदगी सामान्य ढंग से चलने लगी है इसके पीछे ठेके की ताकत है स्पष्ट होने के बावजूद अभी भी ऐसे लोगों की संख्या अच्छी खासी है जिन्होंने को भी किटी के लेने में आनाकानी या लापरवाही कर रहे हैं राज्य सरकार ने यह व्यवस्था की है कि पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर आम सभा पर लोगों को जागरूक करेंगे जिन्होंने टीका नहीं लगाया वह जरूर लगा ले हेल्थ फ्रंटलाइन 60 से अधिक आयु वाले लोगों को कोविड-19 देने के लिए भी ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं 15 आयु वर्ग के सभी किशोर की जरूरत है उन्होंने भी प्रेरित करने की कोशिश हो रही है यह जरूरी भी है कि दरअसल पिछले 2 साल में कोई और उसकी वजह से लोगों का बड़ा नुकसान किया है घर गृहस्ती से लेकर धंधा कारोबार चौपट हो गया है बच्चों की पढ़ाई भी बुरा असर पड़ रहा है समाज के वंचित हो गए हैं कि दूर रखकर हम फिर से वैसे पुराने दिनों में लौट सकते हैं बिना किसी हिचक के आपस में मिलते थे कोविड-19 का टीका एक हथियार है

©Ek villain #टिका है जरूरी सबके लिए

#selflove
बिहार में भी कोविड-19 रिले अरब थम चुकी है संक्रमण के मामले बहुत कम हो गए हैं पूरे भारत में राहत की सांस ली है तीसरी नहर में सबसे खास बात सामने आई है कि कोविड-19 के कारगर साबित हुए जिसने भी टीका लगाया था वह संगठित हुआ तो गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ जिन लोगों की मौत हुई उनमें से अधिकांश पीके की डोज पूरी नहीं कर पाए थे या फिर उन्होंने कोई गंभीर बीमारी थी अब राज्य में प्रतिबंध हटा लिए गए हैं जिंदगी सामान्य ढंग से चलने लगी है इसके पीछे ठेके की ताकत है स्पष्ट होने के बावजूद अभी भी ऐसे लोगों की संख्या अच्छी खासी है जिन्होंने को भी किटी के लेने में आनाकानी या लापरवाही कर रहे हैं राज्य सरकार ने यह व्यवस्था की है कि पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर आम सभा पर लोगों को जागरूक करेंगे जिन्होंने टीका नहीं लगाया वह जरूर लगा ले हेल्थ फ्रंटलाइन 60 से अधिक आयु वाले लोगों को कोविड-19 देने के लिए भी ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं 15 आयु वर्ग के सभी किशोर की जरूरत है उन्होंने भी प्रेरित करने की कोशिश हो रही है यह जरूरी भी है कि दरअसल पिछले 2 साल में कोई और उसकी वजह से लोगों का बड़ा नुकसान किया है घर गृहस्ती से लेकर धंधा कारोबार चौपट हो गया है बच्चों की पढ़ाई भी बुरा असर पड़ रहा है समाज के वंचित हो गए हैं कि दूर रखकर हम फिर से वैसे पुराने दिनों में लौट सकते हैं बिना किसी हिचक के आपस में मिलते थे कोविड-19 का टीका एक हथियार है

©Ek villain #टिका है जरूरी सबके लिए

#selflove
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator