Some memories Decaying gradually Residuals are left Whatever left is now precious संगमरमर से बना जसवंत थड़ा, पार्श्व में मेहरानगढ़ दुर्ग जनपद जोधपुर, राजस्थान क्या आपने मेहरानगढ़ दुर्ग की यात्रा की है? जसवंत थड़ा देखा है? संगमरमर एक प्रकार की श्वेत चट्टान है। दुनिया भर में जहाँ कहीं भी यह पत्थर पाया जाता है, वहाँ स्वाभाविक ही है कि लोगों ने इससे भवन, मूर्ति, महल आदि बनाये हैं। राजस्थान के नागौर ज़िले में स्थित मकराना तहसील, संगमरमर खनन के लिए प्रसिद्ध है। यहीं से प्राप्त संगमरमर से मुमताज़ का मक़बरा ताजमहल और यह थड़ा बना है।