मन सफेद कपड़ा, मन आकाश है, मन है पृथ्वी ,मन हवा है,मन जल है ,मन आग है, मन से ही चरित्र का निर्माण होता है इसलिए मन को सही नियंत्रण में होना चाहिए , इसलिए इसके विनिर्माण और नियंत्रण के लिए मन को उसी से मतलब (आग ,आकाश ,पृथ्वी ,हवा ,पानी,) अर्थात ज्ञान इंद्रियों से ही नियंत्रित किया जा सकता है, मन इन सब से मिलकर बना है इसीलिए वह ताकतवर है वह हार नहीं मानता कहते हैं कि किसी को हराना हो तो उसकी कमजोरी को ढूंढो और जो उसकी कमज़ोरी ही उसकी ताकत होती है तो इसे हराने के लिए इसकी ताकत को ही कमजोरी बना दो ,यानी हमारे शरीर जो पांच तत्वों से मिलकर बना है मन की शक्ति को हराने के लिए उसके सामान शक्ति चाहिए , जो हमारे पास है पर सुसुप्त है उसे जागृत करना पड़ेगा इसके लिए सर्वप्रथम अपनी पांच ज्ञानेंद्रियों को जागृत करना पड़ेगा उसे नियंत्रित करना होगा तभी मन की हार होगी।❤️❤️ Shalmali Shreyanker ©shalmali shreyanker #Trading #true_love #true_feelings #true_lines #S_KILLER #Mnn #b_boy_ki_shayaris #parent