""१४ अप्रैल डा०अम्बेडकर जयन्ती"" विश्व के महान संविधान निर्माता एवं आजाद भारत के शिल्पकार बाबा साहब डा० भीम राव अम्ब्डकर को दुनिया किस नजर से देखती व मानती है..... १..अमेरिका--बाबा साहब अगर हमारे देश मे पैदा होते तो हम उन्हे 'सूर्य' कहते (बराक ओबामा राट्रापति) २..साउथ अफ्रीका--भारत से केवल एक ही चीज लेने के लायक है वो है अम्बेडकर द्वारा लिखा संविधान (नेल्सल मंडेला) ३..हंगरी--हम अपनी लडाई अम्बेडकर की क्रांती के आधार पर लड रहे हैं ४..नेपाल--हमारा आने वाला संविधान भारतीय संविधान पर आधारित होगा ५..पाकिस्तान--अगर हमारे देश मे अम्बेडकर रहते तो हमे धार्मिक कट्टरता मिटाने मे आसानी होती ६..ईग्लैंड--अगर भारत को पू्र्ण स्वातंत्रता चाहिए तो अम्बेडकर जैसेअनुभवी,निष्पच्छ,राजनीतिग्य,समाजशास्त्री का संविधान सभा मे होना ताहिए(गर्वनर जनरल आजादी से पूर्ण) ७..जापान--अम्बेडकर ने मानवता की सच्ची लडाई लडी जापान मे लगी अम्बेडकर मूर्ति ८..कोलम्बिया--हमे गर्व है कि हमारी यूनिवर्सिटी मे एक ऐसा छात्र पढा जिसने भारत जैसे महान देश का संविधान लिखा(यूनिवर्सिटी प्रमुख) ९..दुनिया के १०० से ज्यादा देशो मे बाबा साहब के विचारों को अपनाया व पढाया जाताया है