शोर मचाए गली गली, चौकीदार चोर है पंजे वाले पाजी भी तो, वो सब का सिरमौर है सब सत्ता के भूखे हैं,चोर चोर मौसेरे भाई छीज़न मारे बुआ भतीजा,चोर मलाई दीदी ताई अंदर बजे खोखला पिंजर,बाहर चौकस शोर है शोर मचाए गली गली, चौकीदार चोर है नाम ओढ़ कर गाँधी जी का,शेर बना सियार है कम खोखले कौड़ी कौड़ी, बातों का हथियार है मिश्री तोड़ तोड़ के बाटों, बस इसमें ही जोर है शोर मचाए गली गली, चौकीदार चोर है पंजे वाले पाजी भी तो, वो सब का सिरमौर है शोर मचाए गली गली, चौकीदार चोर है