Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोने का अण्डा रामपुर गाँव में एक गरीब किसान रहता थ

सोने का अण्डा
रामपुर गाँव में एक गरीब किसान रहता था। वह रोज की ही तरह अपने खेतों से काम करके घर वापस आ रहा था। उसे रास्ते में एक घायल मुर्गी दिखाई देती है जिसके काफी खून निकल रहा था। गरीब किसान ने उसके देखते ही उठाया और घर ले जाकर उसकी मरहम पट्टी की। कुछ ही दिनों में मुर्गी पूरी तरह से स्वस्थ हो गयी। मुर्गी ने गरीब किसान से कहा कि तुमने मेरी इतनी सेवा की है इसके बदले में मै तुम्हें रोज एक सोने का अण्डा दूंगी। मुर्गी अपने कहे अनुसार रोज सुबह एक सोने का अण्डा देती जिसे गरीब किसान बाजार ले जाकर अच्छे दामों में बेच दिया करता था। देखते ही देखते गरीब किसान के पास काफी पैसे हो गये, अब वह बहुत अमीर हो गया था। एक दिन उसने सोचा कि मुझे रोज मुर्गी को खाना देना होता है, उसकी सेवा करनी पड़ती है तब एक सिर्फ एक अण्डा मुझे मिल पाता है क्यों न मैं इसके पेट से सारे अण्डे एक साथ निकालकर बेच दूं। ऐसा सोचकर उसने मुर्गी का पेट चाकू से काट दिया परन्तु उसे एक भी अण्डा नही मिला और जो एक अण्डा रोज मिलता था वह उससे भी हाथ धो बैठा।

©Sanyukta Kumari
  सोने का अण्डा (मोरल स्टोरी)
#MoralStories #kahani #Reels #short #Trending #trend #viral #nojota #nojohindi #nojato

सोने का अण्डा (मोरल स्टोरी) #MoralStories #kahani #Reels #short #Trending #trend #viral #nojota #nojohindi #nojato #जानकारी

27 Views