मेरा नाम महिमा जैन है। दिलवालों की दिल्ली से हूं। बोलने का बहुत शौक है और इसी वजह से बचपन से काफ़ी वाद- विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कर जीत हासिल की है। अभिनय और संगीत भी मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग है। थियेटर कलाकार के रूप में कई नाटकों में भाग लिया है। मुझमें लीडर बनने की भी सारी खूबियां है। अपने स्कूल में हाउस एवं स्पोर्ट्स कैप्टन थी और कॉलेज में प्रेसिडेंट भी। मैं किसी के भी काम आ पाऊं तो मुझे खुशी मिलती हैं। मेरा मानना है ज्ञान जितना बांटो उतना बढ़ता है, इसलिए मैं जितना हो पाए सबकी मदद करती हूं और हर तरफ़ से ज्ञानार्जन की कोशिश करती हूं। खूबियां तो सब बताते है, मैं चाहती लोग मेरी खामियां मुझे बताए। जिससे मैं उन्हें सुधार सकूं। मुझे गुस्सा बहुत जल्दी आता है। पर मुझे शांत करना भी बहुत आसान है। बच्चें और खाना मेरी कमज़ोरी है। खाने को देखते ही मेरा गुस्सा छूमंतर हो जाता है और बच्चों की तो फोटो भर से दिल खुश हो जाता है। मेरा व्यक्तित्व बहुत ही सरल, मजबूत और शक्तिशाली है।। •| मेरे व्यक्तित्व पर संक्षिप्त निबंध |• Hello Mysties and Sparkles Welcome to our Event #day 1 Describe your Personality.